विशाल पांडे
19 तारीख से शुरू हुआ जनता का मुकदमा एपिसोड जिसमे प्रदीप भंडारी ने जस्टिस फोर बंगाल विक्टिम्स की ही मुहिम को जारी रखा।
शो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं इसका अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते हैं की ये शो जब से शुरू हुआ है उसके बाद से लगातार सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफॉर्म्स पर ट्रेंड हो रहा है,लाखों लोगों ने इस शो पर सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रतिक्रियाएं साझा की।
आपको बता दे की यूट्यूब के साथ साथ आप इस शो को डेलीहंट एप पर भी लाइव देख सकते हैै।
इस शो के कल के एपिसोड को डेलीहंट पर करीबन 50 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा।
आज के एपिसोड में #BengalWantsCBI रखा गया था जिसको लोगों ने ट्विटर पर कुछ ही मिनटों में 50 हजार से ज्यादा ट्वीट के साथ पूरे देश में नंबर 1 पर ट्रेंड करवा दिया।
आज के एपिसोड में प्रदीप भंडारी और बंगाल हिंसा के पीड़ितों ने सीधा ममता बनर्जी से सवाल किया और पूछा की आखिर कब तक इंसाफ मिलेगी।
आज शो का तीसरा दिन था और आज जनता का मुकदमा में प्रदीप भंडारी के साथ बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह,एडवोकेट शोमेंदु मुखर्जी,टीएमसी सांसद डोला सेन,एडवोकेट तौसीफ खान(टीएमसी समर्थक),टीएमसी नेता बदल देवनाथ के साफ साथ बंगाल हिंसा के 5 पीड़ित भी जुड़े थे और अपनी बातें रखीं।
प्रदीप ने इस शो को जस्टिस फोर बंगाल विक्टिम्स की मुहिम के साथ ही शुरू किया था और उनकी ये मुहिम निरंतर जारी है जिसमे देश की जनता भी प्रदीप का समर्थन दे रही है।