Voice Of The People

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके का कोलकाता में निधन, कॉन्सर्ट के दौरान बिगड़ी थी तबीयत

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके (कृष्ण कुमार कुंथल) का मंगलवार को कोलकाता में लाइव कंसर्ट के दौरान निधन हो गया. केके की उम्र महज 53 साल की थी वह कोलकाता में एक कार्यक्रम के दौरान गाना गा रहे थे उसी वक्त मंच पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया. मिली जानकारी के मुताबिक  केके का हार्ट अटैक की वजह से निधन हुआ है.

यह घटना करीब देर शाम 7:00 बजे की है उस वक्त कंसर्ट के दौरान केके की तबीयत खराब हो गई थी उन्होंने अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

बताया जा रहा है कि केके दो दिन के कॉन्सर्ट के लिए कोलकाता आए हुए थे. उन्होंने विवेकानंद कॉलेज में सोमवार को भी एक कंसर्ट किया था. लेकिन दूसरे दिन कॉन्सर्ट के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्होंने सबको अलविदा कह दिया

केके के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है. पीएम मोदी ने कहा, ‘केके के नाम से प्रसिद्ध गायक कृष्णकुमार कुन्नाथ के असामयिक निधन से दुखी हूं. उनके गीतों ने भावनाओं की एक विस्तृत श्रृंखला को दर्शाया है. उनके गाने सभी आयु वर्ग के लोगों के साथ जुड़े हुए हैं. हम उन्हें उनके गानों के जरिए हमेशा याद रखेंगे.’

 

SHARE

Must Read

Latest