दिल्ली सरकार में समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। बीते दिनों उन्होंने एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था, जहां लोगों ने हिंदू-देवताओं का बहिष्कार करने की शपथ ली थी। बता दें कि इस मुद्दे को इंडिया न्यूज़ पर जनता का मुकदमा शो के होस्ट और न्यूज डायरेक्टर प्रदीप भंडारी ने प्रमुखता से उठाया था। सूत्रों के अनुसार बताया जाता है कि राजेंद्र गौतम के बयान से अरविंद केजरीवाल नाराज चल रहे थे।
राजेंद्र पाल गौतम ने अपने इस्तीफे के साथ एक चिट्ठी भी लिखी है। उन्होंने लिखा, “इस घटना के बाद से मनुवादी मानसिकता के लोग मुझे और मेरे परिवार को धमकी दे रहे हैं। मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं। मैं अपने समाज के हक की लड़ाई आगे भी लड़ता रहूंगा। मैं नहीं चाहता कि मेरी वजह से पार्टी पर कोई आंच आए। मैं राजेंद्र पाल गौतम एक सच्चा देशभक्त एवं मन व हृदय से अंबेडकरवादी हूं। पिछले कुछ वर्षों से मैं लगातार देख रहा हूं कि मेरे समाज की बहन-बेटियों की इज्जत लूटकर उनका कत्ल किया जा रहा है।”
Rajendra Pal Gautam should be sacked! pic.twitter.com/K253Uat7oL
— Pradeep Bhandari(प्रदीप भंडारी)🇮🇳 (@pradip103) October 7, 2022
बता दें कि बीजेपी ने भी राजेंद्र पाल गौतम को घेरा था। लेकिन अब राजेंद्र पाल गौतम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही जनता का मुकदमा शो की बड़ी जीत हुई है, जो लगातार राष्ट्रहित से जुड़े मुद्दे उठाता है।