Voice Of The People

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर हुआ हमला एक बड़ा षड्यंत्र है- प्रदीप भंडारी की दलील

गुरुवार को अपने शो जनता का मुकदमा पर शो के होस्ट प्रदीप भंडारी ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर हुए हमले के पीछे असली षड्यंत्र को लेकर आज का मुकदमा किया।

प्रदीप भंडारी ने कहा कि,पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के विरोध मार्च के दौरान गुरुवार को पंजाब प्रांत में उनके कंटेनर-ट्रक पर हमला किया गया। हमले में उनके पैर में गोली लगी है, लेकिन वह खतरे से बाहर हैं। मीडिया की खबरों में यह जानकारी दी गई है। वहीं एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान पर गोली चलाने वाले हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक हमलावर ने गिरफ्तारी के बाद कहा कि वह इमरान खान की हत्या करने आया था। उसने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री जनता को गुमराह कर रहे हैं जिसकी सजा देने वह आया था।

प्रदीप भंडारी ने आगे कहा कि, पिछले कुछ समय से पाकिस्तान की आर्मी, जर्नल बाजवा और  पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के बीच 36 का अकड़ा चल रहा हैं। कुछ एक्सपर्ट्स ये मान रहे हैं की ये हमला आईएसआई ने इमरान खान पर करवाया हैं क्योंकि इमरान खान पाकिस्तान आर्मी की बात नहीं मान रहे।

पर ये सवाल उठता है की इस तरह का ऑपरेशन आईएसआई कैसे करवा सकता हैं क्योंकि जब बैनर्जी भुटो को मारा गया था और उन पर गोली चलाई गई थी जो एक दम उनकी मौत हो गई थी।

इमरान खान पर जो गोली लगी उस से फायदा किसको होने वाला हैं,आने वाले समय पर पाकिस्तान में होने वाले चुनावों में इसको फायदा होगा ये सवाल सबके मन में हैं। इमरान खान के ऊपर हुआ हमला एक बड़े षड्यंत्र का हिस्सा है।

SHARE

Must Read

Latest