Voice Of The People

‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी’ वाले कांग्रेस के नारों को लेकर अमित शाह का बयान, बोले- देश की जनता मोदी जी के लंबे आयु के लिए प्रार्थना कर रही 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को कर्नाटक दौरे पर थे। उन्होंने बीदर जिले में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। कर्नाटक में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने अपने संबोधन में कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा- कहते थे कि पूर्वोत्तर में भाजपा का प्रवेश नहीं हो सकता, वहां दूसरी बार NDA और भाजपा की सरकारें बन रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू पूर्वोत्तर से लेकर गुजरात, उत्तर प्रदेश से लेकर कर्नाटक तक सिर चढ़कर बोलता है।’

गृह मंत्री शाह ने कहा कि विपक्ष के पास कोई विजय का सूत्र नहीं बचा है। राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का स्तर दिन-प्रतिदिन गिरता जा रहा है। ये लोग नारे लगा रहे कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी और AAP के लोग कहते हैं कि मोदी तुम मर जाओ। आपके कहने से क्या होता है ईश्वर आपकी नहीं सुनेगा क्योंकि 130 करोड़ की जनता मोदी जी की लंबी आयु के लिए प्रार्थना कर रही है।

मैं सिद्धारमैया से पूछना चाहता हूं कि आपने क्या किया था? आपने सिर्फ दिल्ली के एक परिवार के लिए ATM बनकर भ्रष्टाचार का पैसा दिल्ली पहुंचाने का काम किया था। उन्होंने कहा, JD(S) और कांग्रेस परिवारवादी पार्टियां हैं। ये राज्य का भला नहीं कर सकतीं। शाह ने कहा कि JDS को जो भी सीटें मिलती हैं वो लेकर कांग्रेस की गोदी में बैठ जाते हैं।

अमित शाह ने कहा कि ‘कहते थे कि पूर्वोत्तर में भाजपा का प्रवेश नहीं हो सकता, वहां दूसरी बार NDA और भाजपा की सरकारें बन रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू पूर्वोत्तर से लेकर गुजरात, उत्तर प्रदेश से लेकर कर्नाटक तक सिर चढ़कर बोलता है।’

SHARE

Must Read

Latest