Voice Of The People

कर्नाटक चुनाव की तारीखों का ऐलान, ST वोटर्स के लिए चुनाव आयोग ने की ख़ास तैयारियां

निर्वाचन आयोग कर्नाटक विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा को लेकर प्रेस काॅन्फ्रेंस कर रहा है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार पीसी को संबोधित कर रहे हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 13 अप्रैल गजट नोटिफिकेशन जारी होगा. नामांकन की आखिरी तारीख 20 अप्रैल होगी. 21 से 23 अप्रैल तक नामांकन की जांच होगी और उम्मीदवार 24 अप्रैल तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे. कर्नाटक में मतदान 10 मई को एक चरण में सपन्न होगा और 13 मई को नतीजे घोषित किए आएंगे. कर्नाटक विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 24 मई, 2023 को समाप्त हो रहा है. उसस पहले चुनाव संपन्न कराकर नई सरकार का गठन होना है.

कर्नाटक के जनजातीय समुदाय के लिए ख़ास व्यवस्था

चुनाव योग ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में बताया की कर्नाटक के जनजातीय समुदायों के लिए इस बार योग ने ख़ास व्यवस्था की है. आयोग ने बताया की कर्नाटक में 2 जनजातीय समुदाय हैं एक झेनुकुरबा और दूसरी कोरगा जनजाति. और चुनाव आयोग ने इन दोनों के लिए ख़ास व्यवस्थाएं की हैं. आयोग ने बताया की कुल 46842 जनजातीय मतदाता हैं, जीमे से 18 साल से ज्यादा के लोगों की संख्या 30,570 है और आपको जानकर ख़ुशी होगी की चुनाव योग ने इन सभी का 100% मतदाता के रूप में रजिस्टर कर लिया है.

चुनाव योग ने इन जनजातीय समुदायों के लिए 40 एथनिक बूथ भी बनायें हैं जिनमे ये जनजातीय समुदाय ख़ुशी से और अपने वल्युज के साथ वोटिंग कर सकते हैं. साथ ही आयोग के अधिकारीयों ने इन समुदायों को वोट करने के लिए प्रेरित करने का काम भी किया है.

SHARE
Vipin Srivastava
Vipin Srivastava
journalist, writer @jankibaat1

Must Read

Latest