पंजाब पुलीस के लिए सिरदर्द बन चुका भगोड़ा अमृतपाल सिंह के बारे में पुख्ता तौर पर कुछ कह पाना मुश्किल है। दो दिन पहले जब पंजाब पुलिस की एक टीम ने उसका पीछा किया तो भी वो पकड़ से बाहर रहा है। पुलिस के मुताबिक उसका अंतिम लोकेशन होशियारपुर में थी। इन सबके बीच उसने दो वीडियो और एक ऑडियो रिलीज कर पंजाब पुलिस को सीधी चुनौती दी है।
बताते चलें की अमृतपाल सिंह ने दो वीडियो जारी कर पुलिस को खुली चुनौती दी है। अमृतपाल सिंह का कहना है कि वो भगोड़ा नहीं बल्कि बागी है और दुनिया के सामने जरूर आएगा। वो ना तो मौत और ना ही गिरफ्तारी से डरता है। वो भगोड़ा बनने के बारे में सोच नहीं सकता। वो अभी भी अपने समर्थकों के साथ संपर्क में है। वो किसी सरकार से नहीं डरता, जिस सरकार को जो करना हो कर ले। गुरुवार को वीडियो मैसेज में उसने कहा कि सिख समाज के लोग सरबत खालसा में जरूर हिस्सा लें। ऑडियो क्लिप में अमृतपाल सिंह ने दावा किया कि उन खबरों में किसी तरह की सच्चाई नहीं है जिसमें कहा जा रहा है कि वो सरेंडर करने वाला है।
कुछ दिन पहले ही पुलिस से बचकर यहां-वहां भागते हुए अमृतपाल हरियाणा भी पहुंचा था,अमृतपाल सिंह को हरियाणा में अपने घर में पनाह देने वाली महिला बलजीत कौर ने कहा, “मैं अमृतपाल को नहीं जानती थी, पप्पलप्रीत को जानती हूं। उससे इंस्टाग्राम के जरिए परिचय हुआ था। वहीं रात में अमृतपाल को लेकर मेरे घर आया था। दोनों ने खाना भी खाया था। इसी दौरान जब अमृतपाल नकाब हटाया तो मैंने चेहरा देखा था और पहचान गई थी। दोनों व्यव्हारिक रुप से सामान्य थे।”