Voice Of The People

शराब घोटाला हुआ ही नहीं, हमें जानबूझकर कर निशाना बनाया जा रहा, सीबीआई के समन पर बोले अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले मामले में 16 अप्रैल को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया है। वहीं इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने सामने हैं। अरविंद केजरीवाल ने आज दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि वे पूछताछ में शामिल होंगे। साथ ही उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधा।

सीएम केजरीवाल ने ईडी की चार्जशीट में मनीष सिसोदिया के 14 फोन तोड़े जाने को लेकर सवाल उठाया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल ने कहा, “ईडी जिन 14 फोन तोड़े जाने की बात कही उसमें से 4 फोन तो खुद ईडी के पास हैं। इसके अलावा 1 फोन सीबीआई के पास है। सभी 14 फोन जिंदा हैं। हमने भी अपने साधनों से जांच की जिसमें यह पता लगा है कि एक आध को छोड़कर अधिकतर फोन जिंदा हैं।”

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, “यदि केजरीवाल भ्रष्टाचारी है तो इस दुनिया में कोई ईमानदार नहीं है। शराब घोटाला तो हुआ ही नहीं है। ऐसे में जांच एजेंसी के पास कुछ है नहीं। मैं सीबीआई की पूछताछ के लिए उनके कार्यालय में जाऊंगा।”

केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया को फंसाया जा रहा है और आम आदमी पार्टी को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमने शिक्षा के क्षेत्र में काम किया, उस काम को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। मोदी सरकार हमें निशाना बना रही है।

SHARE

Must Read

Latest