Voice Of The People

Jan Ki Baat Karnataka Poll: प्रदीप भंडारी जन की बात का ओपिनियन पोल सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंड पर रहा

कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को जन की बात के संस्थापक प्रदीप भंडारी कर्नाटक चुनाव का पोल प्रस्तुत किया। 10 मई को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है।

जन की बात के कर्नाटक पोल के मुताबिक राज्य में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी उभरती हुई दिख रही हैं जन की बात के पोल के हिसाब से कर्नाटक में बीजेपी 100 का अकड़ा पार कर रही है।

ट्विटर पर टॉप ट्रेंड पर रहा पोल

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर जन की बात का कर्नाटक पोल 12 घंटे के बाद भी टॉप ट्रेंड पर रहा। 12 हजार से ज्यादा लोगो ने कर्नाटक पोल को लेकर ट्वीट किया और प्रदीप भंडारी और उनकी टीम को अपना पूरा समर्थन भी दिया।

https://twitter.com/jankibaat1/status/1647087026921955331?t=GGq2ArVX4ZzlP7I4YvGKLA&s=19

जन की बात के पोल के आंकड़ों के मुताबिक भाजपा को 98 से 109 सीटें मिल सकती हैं कांग्रेस को 89 से 97 सीटें मिल सकती हैं। अगर जेडीएस की बात करें तो यह 25 से 29 सीटों पर सिमट सकती है। मालूम हो कि कर्नाटक में विधानसभा की कुल 224 सीटें हैं।

वहीं अगर वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी को 37 से 39 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है। जबकि कांग्रेस को 38 से 40 फ़ीसदी वोट शेयर हासिल हो सकता है। जेडीएस को 16 से 18 फीसदी वोट मिल सकता है।

SHARE

Must Read

Latest