ओडिशा के बालासोर ट्रेन हादसे में अब तक 238 लोगों की मौत हो गई है और 900 यात्री घायल हुए हैं। इस हादसे के बाद 43 ट्रेनें रद्द की गई है। एक एक्सप्रेस आंशिक तौर पर रद्द की गई हैं। इसके साथ ही 38 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार सुबह दुर्घटना की समीक्षा बैठक की, जिसके बाद वह ओडिशा के लिए रवाना होकर दुर्घटना स्थल पहुंच गए और हालात का जायजा लिया । रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उन्हें पूरे हादसे की जानकारी दी । पीएम ने बालासोर अस्पताल जाकर पीड़ितों से भी मुलाकात की। ओडिशा के बलसोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे में मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
लगभग 900 घायल यात्रियों को गोपालपुर, खंटापारा, बालासोर, कटक, भद्रक और सोरो के अस्पतालों में ले जाया गया है। दुर्घटना स्थल पर मीडिया से बात करते हुए वैष्णव ने कहा, हमारा ध्यान बचाव और राहत कार्यों पर है। जिला प्रशासन से मंजूरी मिलने के बाद इस मार्ग पर रेल सेवा की बहाली शुरू होगी। एक विस्तृत उच्च स्तरीय जांच की जाएगी और रेल सुरक्षा आयुक्त भी स्वतंत्र जांच करेंगे।
बताते चलें कि बीते शुक्रवार शाम को शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस के 10 में से 12 डिब्बे पटरी से उतरने के कारण वह दूसरी साइड की पटरी पर पलट गई। जिसके बाद बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस पटरी से उतरे हुए डिब्बों से टकरा गई, जिससे उसके अपने ही तीन-चार डिब्बे पटरी से उतर गए, इस ट्रेन एक्सीडेंट में एक मालगाड़ी भी शामिल है जिससे एक्सप्रेस ट्रेन से टक्कर हुई।