Voice Of The People

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दीवानगी; अमेरिका के एक शख्स ने ली पीएम मोदी के नाम की नंबर प्लेट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कद वैश्विक नेता के रूप में कितना बढ़ा है इसका अंदाजा दुनियाभर में उनकी लोकप्रिया से लगाया जा सकता है। भारत से अमेरिका तक कई लोगों के दिलों पीएम मोदी ने अमिट छाप छोड़ दी है।

ऐसे ही एक शख्स हैं अमेरिका में भारतीय मूल के राघवेंद्र। राघवेंद्र पीएम मोदी से इतने प्रभावित हैं कि उन्होंने अमेरिका में उनके नाम की नंबर प्लेट तक बना ली है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने इसका एक वीडियो जारी किया है जिसमें NMODI नाम की नंबर प्लेट देखा जा सकती है।

राघवेंद्र ने बताया कि वह पीएम मोदी से काफी प्रभावित हैं। उन्हें देश के लिए कुछ अच्छा करने की प्रेरणा पीएम मोदी से ही मिलती है। उनसे प्रभावित होकर ही उन्होंने साल 2016 में पीएम मोदी के नाम की नंबर प्लेट ली थी। उन्होंने पहले बताया कि वो नरेंद्र मोदी के नाम की नंबर प्लेट लेना चाहते थे लेकिन उन्हें इसकी इजाजत नहीं मिली जिसके बाद उन्हें NMODI नाम की नंबर प्लेट जारी की गई। उन्होंने कहा, पीएम मोदी अमेरिकी दौरे पर आ रहे हैं और मैं उनका स्वागत करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।

बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन के निमंत्रण अमेरिका जा रहे हैं. वो 20 से 24 जून तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे और कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। ये उनकी पहली राजकीय यात्रा है।

इस दौरान 21 जून को यूएन मुख्यालय में पीएम मोदी के नेतृत्व में योग सत्र आयोजित किया जाएगा जिसमें कई अधिकारी शामिल होंगे। इसके बाद बाइडेन के साथ पीएम मोदी रात्रिभोज भी करेंगे। इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित भी करेंगे। पीएम मोदी अमेरिका में दर्जन भर से ज्यादा कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

वहीं अमेरिका में भी उनके स्वागत के लिए तकरीबन सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। अमेरिका पहुंचने के अगले दिन सुबह पीएम मोदी का व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में आधिकारिक स्वागत किया जाएगा। ऐसे में व्हाइट हाउस के बाहर अभी से भारत का तिरंगा लहराता नजर आ रहा है। कई मायनों में अहम माना जा रहा पीएम मोदी का ये दौरा भविष्य के रिश्तों का आधार देने में भी बड़ी भूमिका निभाएगा।

SHARE

Must Read

Latest