प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी के समारोह में हिस्सा लेने के लिए विश्वविद्यालय के कैंपस पहुंचे। दिल्ली यूनिवर्सिटी के समारोह में शामिल होने के लिए पीएम मोदी अपने काफिले के साथ नहीं बल्कि मेट्रो से रवाना हुए। कैंपस पहुंचने के लिए पीएम मोदी ने येलो लाइन की मेट्रो ली। इस यात्रा में उनके साथ दिल्ली यूनिवर्सिटी के कुछ छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
Day 3 of #NoCashChallenge completed successfully. Apart from paying for all my travel through UPI, two new additions to my bucket list of digital payments today
— Pradeep Bhandari(प्रदीप भंडारी)🇮🇳 (@pradip103) June 10, 2023
– Ice – cream for my friend paid via UPI
Rs 60
– Payment via UPI at the petrol pump
Rs 2000.
In the next few… https://t.co/UhM1i4iYBS pic.twitter.com/6VhJQOQKZv
पीएम मोदी ने इन स्टूडेंट्स से बातचीत भी की। पीएम मोदी के साथ यात्रा कर रहे लोगों ने बताया कि उन्हें परीक्षा पे चर्चा से बहुत फायदा हुआ। इससे हमें तनाव से लड़ने में शक्ति मिली है। इस पर पीएम मोदी ने कहा कि जब आपका किसी से लगाव हो जाता है तो तनाव की शुरुआत होती है, लेकिन आप कर्तव्य भाव से काम करेंगे तो तनाव की गुजांइश कम रहती है।
प्रधानमंत्री मोदी ने मेट्रो में सफर के दौरान छात्रों से पूछा कि क्या आपने कभी प्रयोग किया है कि एक भी रुपया कैश जेब में लिए बिना 7 दिन तक रहा जाए। उन्होंने छात्रों से पूछा कि कभी ऐसा किया है? तो छात्रों ने जवाब दिया कि हां सर किया है। तो प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसे अनुभवों को ब्लॉग में शेयर करना चाहिए।
Day 2 of #NoCashChallenge completed
— Pradeep Bhandari(प्रदीप भंडारी)🇮🇳 (@pradip103) June 9, 2023
-Safeda Mango Paid via @Paytm
Rs 70
– Uber from Home to Yoga Centre paid via @UPI_NPCI
Rs 249
– Coffee with a friend at Starbucks
paid via UPI.
– Transfered some money to my employee
Paid Rs 3000 digitally
– Auto to a near by… https://t.co/l9DopdTBxR pic.twitter.com/tXzAYdui7v
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि मैं जब दुनिया में बताता हूँ कि आप एक भी रुपया लिए बिना हिंदुस्तान में जाइए, अगर आपके पास मोबाइल है तो आप आराम से अपना कारोबार चला सकते हैं। इस बात को सुन कर बाहर के लोग बड़े आश्चर्यचकित हो जाते हैं। बात 7 दिन के डिजिटल चैलेंज की हो रही है तो आपको बता दें जन की बात के फाउंडर प्रदीप भंडारी ने पिछले महीने ही सफलता पूर्वक प्रधानमंत्री के द्वारा सुझाया गया 7 दिन का डिजिटल चैलेंज पूरा किया था और उनके चैलेंज को सोशल मीडिया पर काफी सराहना भी मिली थी।
Day 7 of the 7 day #NoCashChallenge completed successfully. In the last few days anything & everything paid digitally.
— Pradeep Bhandari(प्रदीप भंडारी)🇮🇳 (@pradip103) June 15, 2023
-Grocery
-Travel
-Emergency services
-Professional payments
-Medicines
– Street vendors
– Vegetables
– Prasad for temple
You name it,- you scan it- you pay… https://t.co/AsNNLj28od pic.twitter.com/xsvYG8PvPH