प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गोवा दौरे पर हैं। यहां उन्होंने ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन के सी सर्वाइवल सेंटर का उद्घाटन किया। इसमें समुद्री रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। इसमें हर साल 10 से 15 हजार लोगों को ट्रेंड किया जाएगा।
बताते चलें कि पीएम मोदी इंडिया एनर्जी वीक 2024 का उद्घाटन भी करेंगे। ये कार्यक्रम 9 फरवरी तक चलेगा। गोवा में मोदी विश्व की लीडिंग तेल और गैस कंपनियों के CEO के साथ-साथ विशेषज्ञों से भी चर्चा करेंगे।
आज दोपहर पौने तीन बजे पीएम विकसित भारत और विकसित गोवा 2047 कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां 1330 करोड़ रुपए से ज्यादा की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
इसके साथ ही रोजगार मेले में विभिन्न विभागों में 1930 नई सरकारी भर्तियों का अपॉइंटमेंट लेटर भी सौंपेंगे। प्रधानमंत्री यहां नेशनल NIT गोवा के स्थायी परिसर का उद्घाटन भी करेंगे।