Voice Of The People

2023-24 में 9,300 करोड़ से अधिक यूपीआई लेनदेन, दूसरे देश भी कर रहे इस्तेमाल

भारत के वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड ने संसद में सवालों का जवाब देते हुए सोमवार को कहा कि भारत ने 2023 में 9,300 करोड़ से अधिक UPI लेनदेन किए।

केंद्रीय मंत्री ने UPI से संबंधित सवालों के जवाब में कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक ने 10 फरवरी, 2023 के एक परिपत्र में विदेशी नागरिकों और अनिवासी भारतीयों के लिए UPI तक पहुंच का मार्ग प्रशस्त किया था। इससे वे भारत में रहते हुए भी UPI भुगतान करने में सक्षम हो गए हैं।

बताते चलें कि यह सुविधा G20 देशों के यात्रियों को व्यापारी भुगतान के लिए बेंगलुरु, मुंबई और नई दिल्ली जैसे चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर भी उपलब्ध कराई गई थी। कराड के जवाब में यह तथ्य भी शामिल था कि अपने अनिवासी बाहरी या अनिवासी साधारण खातों से जुड़े अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबर वाले NRI अब UPI का लाभ उठा सकते हैं।

अब आप यूपीआई के जरिए विदेश में भी भुगतान किया जा सकेगा। इसके लिए गूगल इंडिया डिजिटल सर्विसेज और भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम की सहयोगी कंपनी एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड ने एक समझौता किया है। इसके तहत विदेश जाने वाले भारतीय यात्री देश के बाहर भी गूगल पे का इस्तेमाल कर भुगतान कर सकेंगे। इस नए समझौते के बाद नकदी ले जाने और अंतरराष्ट्रीय भुगतान गेटवे की मदद लेने की जरूरत नहीं होगी।

SHARE
Chandan Kumar Pandey
Chandan Kumar Pandeyhttp://jankibaat.com
Chandan Pandey has 5 year+ experience in journalism field. Visit his twitter account @Realchandan21

Must Read

Latest