जन की बात के संस्थापक प्रदीप भंडारी ने अपने टीम के ग्राउंड रिपोर्ट के आधार पर बताया कि उड़ीसा में 2019 से ज्यादा मोदी लहर इस बार है ।
बताते चलें कि प्रदीप भंडारी आगामी लोकसभा चुनाव के आकलन के लिए देश के कोने कोने का दौरा कर रहे हैं। जन की बात की बड़ी टिम हर एक राज्य में काम शुरु कर चुकी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिशन-2024 में जुट गए हैं, और भारत के हर एक राज्य में धुआंधार रैली और सौगात दे रहे हैं।पीएम मोदी दक्षिण भारत के दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को पहुंचे थे,इस दौरान तमिलनाडु, लक्ष्यद्वीप और केरल को विकास की सौगात से नवाजा। नरेंद्र मोदी मिशन साउथ के तहत पहले दिन तमिलनाडु में 19,850 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजना का सौगात दीया।
दो महीने से भी कम समय में पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार केरल पहुंचे थे। तिरुवनंतपुरम में उन्होंने बहुत बड़ा दावा कर दिया किया है। पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव में केरल में दोहरे अंक में सीटें जीतेगी। मतलब कम से कम 10 सीटें बीजेपी यहां जीत सकती है, और जनता के बातचीत से ये साफ साफ दिखाई दे रहा है।