Voice Of The People

पीएम मोदी की आंध्र रैली का प्रदीप भंडारी ने किया विश्लेषण, जानिए कैसे कप्पू और कम्मा वोट साध रहा NDA

आंध्र प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया। इस जनसभा में उनके साथ टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू और जनसेना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन कल्याण भी मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करने के दौरान विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और अपनी सरकार के कामों को बताया। वहीं जन की बात के संस्थापक प्रदीप भंडारी लगातार देश का भ्रमण कर रहे हैं और जमीनी हकीकत आपके सामने ला रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चंद्रबाबू नायडू और पवन कल्याण के साथ हुई रैली पर प्रदीप भंडारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि एक ऐसा राज्य जिसमें एनडीए को 2019 में एक भी सीट नहीं मिली थी, वहां पर 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है।

प्रदीप भंडारी ने बताया कि 2K का सोशल इंजीनियरिंग दिख रहा है। कप्पू और कम्मा की मदद से बीजेपी और एनडीए आंध्र प्रदेश में अच्छा प्रदर्शन कर सकता है।

SHARE

Must Read

Latest