Voice Of The People

मोदी सरकार के मेक इन इंडिया का असर, HAL का रेवेन्यू रिकॉर्ड स्तर पर 

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) का रेवेन्यू रेकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुका है। दरअसल भारतीय रक्षा निर्यात ने अपने रेकॉर्ड आंकड़े को पार कर लिया हे। इससे निजी कंपनियों ने भी बढ़त हासिल की है। वहीं हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने भी पिछले वित्त वर्ष में दो अंकों की वृद्धि दर्ज करते हुए अब तक का सबसे ज्यादा रेवेन्यू हासिल किया है। मिसाइलों, रॉकेटों, ड्रोन, तोपखाने प्रणालियों और विस्फोटकों सहित हथियार प्रणालियों का भारतीय निर्यात 2023-24 में रिकॉर्ड ₹21,083 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।

सूत्रों का कहना है कि सैन्य उपकरण करीब 100 देशों तक पहुंचाए गए हैं, जिनमें आर्मेनिया और फिलीपींस भी शामिल हैं। पिछले पांच वर्षों में प्रभावशाली वृद्धि दर्ज करने वाली निजी कंपनियों ने रक्षा निर्यात का एक बड़ा हिस्सा अपने नाम किया है।

रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि लगभग 60% निर्यात निजी कंपनियों द्वारा किया गया है, जबकि शेष रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों द्वारा किया गया है। यह पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 32.5 फीसदी की वृद्धि दर्शाता है जब निर्यात का आंकड़ा ₹15,920 करोड़ रुपये था।

SHARE

Must Read

Latest