Voice Of The People

देश में लोग तेज गति से लगवा रहे सोलर पैनल, जानें कितनी हुई वृद्धि

अमेरिका स्थित मेरकॉम कैपिटल के अनुसार,भारत में ओपन एक्सेस सोलर इंस्टॉलेशन में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई, जिसकी क्षमता 2024 की पहली तिमाही में दोगुनी होकर 1.8 गीगावाट हो गई। यह उछाल कम मॉड्यूल लागत सहित कई कारकों से प्रेरित था।

बताते चलें कि सौर ओपन एक्सेस डेवलपर्स को चीनी मॉड्यूल की कम कीमतों और मार्च 2024 तक चालू परियोजनाओं के लिए मॉडल और निर्माताओं की अनुमोदित सूची के आदेश के निलंबन से लाभ हुआ है।

इसके अतिरिक्त परियोजना लागत में कमी के कारण बिजली खरीद समझौते की कम कीमतों ने उपभोक्ताओं को सौर मुक्त पहुंच अपनाने के लिए और अधिक प्रोत्साहित किया। वित्तीय बचत और बिजली खरीद में नवीकरणीय ऊर्जा को शामिल करने की पहल के कारण हरित ऊर्जा, विशेष रूप से सौर ऊर्जा, की मांग बढ़ रही है।

मेरकॉम इंडिया की प्रबंध निदेशक प्रिया संजय ने कहा की जलवायु परिवर्तन शमन रणनीतियों का नेतृत्व करने वाली कंपनियों की ओर से अतिरिक्त प्रोत्साहन मिलता है। यदि विनियामक प्रतिबंध न होते तो हरित ऊर्जा की खुली पहुंच वह प्रेरक शक्ति हो सकती थी, जो भारत को अपने गैर-जीवाश्म ईंधन लक्ष्यों को पूरा करने में मदद कर सकती थी।

SHARE

Must Read

Latest