दिल्ली में आप के 20 विधयकों की सदस्यता रद्द होने के बाद दिल्ली की जनता के दिल की बात जानने हम पहुंचे नरेला विधानसभा, जहां हमने की आप की बात यानी जन की बात, जन के साथ। आप को बता दें कि, दिल्ली की 20 विधानसभा में से नरेला विधानसभा भी एक ऐसी सीट है जहां के विधायक को आफिस ऑफ प्रॉफिट के चलते उनकी सदस्यता रद्द की गई।
जैसे ही जन की बात टीम ने इस विधानसभा क्षेत्र में दौरा करना शुरू किया तो हमने खुद साफ-साफ देखा की कैसे नालियों का पानी सड़कों पर बह रहा है। क्षेत्र के लोगो से जब जन की बात टीम ने बातचीत की तो उन्होने बताया कि उनके विधायक कभी मिलने ही नही आते है। विधायक शरद चौहान क्षेत्र के लोगो को तीन साल पहले चुनाव प्रचार के दौरान दिखे थे। नरेला विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले लोगो की समस्याऐं बहुत ही आम है।
पिछले 4 महीनों से इलाके के नल सूखे पड़े है, क्षेत्र में शौचालय नही है। पहले से जो एक दो थे, उनको तोड़कर पार्क बना दिया गया है लेकिन जब आप पार्क की हालत देखेंगे तो सिर्फ खाली मैदान और चार दीवारें ही दिखाई देंगी। इलाकें की सड़के ना जाने कितने सालों से गढ्ढा ग्रस्त है और ना जाने कितनी बारी विधायक साहब से शिकायत की गई है लेकिन हर बार जवाब वही पुराना होता है.. आयेंगे.. आपके यहाॅं भी आयेंगे।
क्षेत्र के लोग सीवर की समस्या से भी इतने ज्यादा त्रस्त हो चुके है, अंत में विधायक जी की आस छोड़कर खुद ही 3200 लोगो के दस्तख़त के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दफ्तर में अर्जी भी डाली। लेकिन मुख्यमंत्री के यहाॅं से जवाब आता है कि हम आपकी समस्या का निस्तारण अभी नही कर सकते है, 2019 के बाद इस बारे में विचार किया जाएगा। ज़रा सोचिए कि किस तरह की बदहाली में नरेला विधानसभा क्षेत्र के लोग अपना जीवन जीने को मजबूर है लेकिन आम आदमी की आम आदमी सरकार ने उनकी परेशानियों को खत्म करने के लिहाज़ से कोई खास कदम नही उठाए हैं।