नितेश दूबे
जन की बात और उसके फाउंडर एंड सीईओ प्रदीप भंडारी ने देश का ऐसा एकलौता पोल दिया जिसने दिल्ली के 2020 विधानसभा चुनाव का सटीक आकलन किया। यही नहीं जन की बात ने चुनाव से 4 दिन पहले ही अपने एग्जिट पोल में यह बता दिया कि आम आदमी पार्टी और अन्य दलों की कितनी सीटें आएगी। साथ ही सत्ता में कौन आएगा? इसी के साथ दिल्ली चुनाव में जन की बात ने वार्ड वाइज आकलन करके इतिहास रचा। टीवी की दुनिया में ऐसा पहली बार हुआ कि जब कोई भी सर्व एजेंसी यह बता रही है कि किस वार्ड में कौन सी पार्टी आगे रहेगी।
किसको कितनी सीट
आपको बता दें कि जन की बात ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी को 61 सीटें मिलने का आकलन किया था जबकि आम आदमी पार्टी ने 62 सीटें जीती। इसके साथ ही जन की बात ने बीजेपी को 9 सीटों के आसपास जीतने का दावा किया था, बीजेपी 8 सीट जीती। कांग्रेस को पहले की तरह ही 0 सीट मिली और जन की बात ने पहले ही बता दिया था कि कांग्रेस इस बार भी दिल्ली में एक भी सीट नहीं जीत पाएगी।
सटीक वोट शेयर
आपको यह भी बता दें कि जन की बात के फाउंडर एंड सीईओ प्रदीप भंडारी ने सीट के साथ ही किस पार्टी को कितना वोट शेयर मिलेगा यह भी बता दिया था। जन की बात ने यह दावा किया था कि आम आदमी पार्टी को करीब 53% वोट शेयर रहेगा, जबकि नतीजा यह हुआ कि आम आदमी पार्टी को 53.6% वोट शेयर मिला। जबकि बीजेपी का वोट शेयर 38% से 40% के बीच रहेगा और नतीजा बीजेपी का वोट शेयर 39% के करीब रहा।
इस तरह से आपको बता दें कि जन की बात देश की इकलौती सर्वे एजेंसी रही जिसने दिल्ली चुनाव का एकदम सटीक आकलन किया। साथ ही वार्ड वाइज आकलन करके इतिहास रच दिया।