Voice Of The People

जन की बात के फाउंडर प्रदीप भंडारी की बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा से विशेष बातचीत

 

जन की बात के फाउंडर प्रदीप भंडारी के द्वारा सोशल मीडिया में ट्विटर के शेर कहे जाने वाले तेजिंदर पल बग्गा से विशेष बातचीत की गई प्रदीप भंडारी के द्वारा इस बातचीत में तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के द्वारा सोशल मीडिया के जरिए इस महामारी के समय लोगो तक राहत सामग्री या फिर राशन या फिर कोई अन्य तरीके की मदद की जा रही है । जिसे लेकर प्रदीप भंडारी ने तजिंदर पाल बग्गा से बातचीत करते हुए पहले तो उन्होंने कोरोना सिटिज़न टॉप 10 में उनका नाम लेते हुए उनके द्वारा सोशल मीडिया के जरिए कर रहे मदद को लेकर धन्यवाद किया और फिर उसके बाद उन्होंने तजिंदर पाल बग्गा जी के साथ बात को आगे बढ़ाते हुए उनसे पूछा कि आखिर आपके मन में ऐसा सोशल मीडिया में ट्विटर के जरिए लोगो की मदद करने का विचार कैसे आया?

इसपर तजिंदर पाल बग्गा ने कहा कि इसपर कोई पहले से प्लानिंग नहीं बल्कि लोगो ने मुझे एक अवसर दिया है मुझे पहले शुरुआत में कुछ लोगो ने सहायता के लिए ट्विटर में टैग किया जिसके मदद के लिए मैंने कोशिश की धीरे धीरे प्रतिदिन लोगो ने मुझे टैग कर सहायता मांगनी चालू की धीरे – धीरे प्रतिदिन लगभग ऐसे ही हजारों ट्वीट आने लगे तब हमें लगा कि हम इस जरिए लोगो की मदद में जुट गए है । वहीं तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने बताया कि शुरुआत में काफी दिक्कतें तो हुई लेकिन हमने हर संभव प्रयास किए और उन तक मदद पहुंचाई है।
वहीं पर प्रदीप भंडारी जी से उनकी टीम के बारे में पूछने में उन्होंने कहा कि हमारे पास टीम इंडिया की जैसे एक टीम है जिसमें उसमे कई ऐसे लोग है जिनसे पहले कोई परिचय ही नहीं था लेकिन आज वो हमारे साथ हमारे इस कार्य में खड़े हुए है
वहीं पर प्रदीप भंडारी जी के द्वारा तबलीगी जमात पर उनकी राय पूछने पर उन्होंने जामात के प्रमुख मौलाना शाद और जमाती को निशाना साधते हुए कहा कि इन लोगो को सामने आना चाहिए वहीं अगर जो लोग सामने नहीं आरहे है उनपर देशद्रोह जैसा मामला उन पर लगाना चाहिए ।

SHARE
Sombir Sharma
Sombir Sharmahttp://jankibaat.com
Sombir Sharma - Journalist

Must Read

Latest