जन की बात के फाउंडर प्रदीप भंडारी के द्वारा सोशल मीडिया में ट्विटर के शेर कहे जाने वाले तेजिंदर पल बग्गा से विशेष बातचीत की गई प्रदीप भंडारी के द्वारा इस बातचीत में तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के द्वारा सोशल मीडिया के जरिए इस महामारी के समय लोगो तक राहत सामग्री या फिर राशन या फिर कोई अन्य तरीके की मदद की जा रही है । जिसे लेकर प्रदीप भंडारी ने तजिंदर पाल बग्गा से बातचीत करते हुए पहले तो उन्होंने कोरोना सिटिज़न टॉप 10 में उनका नाम लेते हुए उनके द्वारा सोशल मीडिया के जरिए कर रहे मदद को लेकर धन्यवाद किया और फिर उसके बाद उन्होंने तजिंदर पाल बग्गा जी के साथ बात को आगे बढ़ाते हुए उनसे पूछा कि आखिर आपके मन में ऐसा सोशल मीडिया में ट्विटर के जरिए लोगो की मदद करने का विचार कैसे आया?
CORONA CITIZEN WARRIOR TAJINDER PAL BAGGA speaks to PRADEEP BHANDARI https://t.co/QM9Gb3KxaG
— Pradeep Bhandari(प्रदीप भंडारी) (@pradip103) April 18, 2020
इसपर तजिंदर पाल बग्गा ने कहा कि इसपर कोई पहले से प्लानिंग नहीं बल्कि लोगो ने मुझे एक अवसर दिया है मुझे पहले शुरुआत में कुछ लोगो ने सहायता के लिए ट्विटर में टैग किया जिसके मदद के लिए मैंने कोशिश की धीरे धीरे प्रतिदिन लोगो ने मुझे टैग कर सहायता मांगनी चालू की धीरे – धीरे प्रतिदिन लगभग ऐसे ही हजारों ट्वीट आने लगे तब हमें लगा कि हम इस जरिए लोगो की मदद में जुट गए है । वहीं तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने बताया कि शुरुआत में काफी दिक्कतें तो हुई लेकिन हमने हर संभव प्रयास किए और उन तक मदद पहुंचाई है।
वहीं पर प्रदीप भंडारी जी से उनकी टीम के बारे में पूछने में उन्होंने कहा कि हमारे पास टीम इंडिया की जैसे एक टीम है जिसमें उसमे कई ऐसे लोग है जिनसे पहले कोई परिचय ही नहीं था लेकिन आज वो हमारे साथ हमारे इस कार्य में खड़े हुए है
वहीं पर प्रदीप भंडारी जी के द्वारा तबलीगी जमात पर उनकी राय पूछने पर उन्होंने जामात के प्रमुख मौलाना शाद और जमाती को निशाना साधते हुए कहा कि इन लोगो को सामने आना चाहिए वहीं अगर जो लोग सामने नहीं आरहे है उनपर देशद्रोह जैसा मामला उन पर लगाना चाहिए ।