Voice Of The People

Tik Tok से लेकर UC ब्राउज़र तक बैन हुए चाइनीज ऐप्स का ये है भारत में विकल्प, बेस्ट है ये ऐप्स

सर्जिकल स्ट्राइक- एयर स्ट्राइक के बाद अब डिजिटल स्ट्राइक

जी हां ,भारत चीन सीमा विवाद के बाद भारत सरकार ने देश के अंदर टिक टॉक से लेकर यूसी तक बड़े व पॉपुलर चाइनीज ऐप को बैन कर दिया है। भारत सरकार ने ऐसे 59 चाइनीस एप्स को चिन्हित करके उन पर प्रतिबंध लगा दिया है। जिसे अब डिजिटल स्ट्राइक का नाम दिया जा रहा है।

इसी महीने 15 जून को लद्दाख के गलवान घाटी में भारत-चीन सीमा पर हुए गतिरोध के बाद लगातार यह कयास लगाए जा रहे थे कि, भारत सरकार व सेना इसका मुंहतोड़ जवाब अवश्य देगी। वहीं पूरे देश में इस मामले को लेकर जनता में काफी गुस्सा भी था। जिसके बाद से सोशल मीडिया व देश में अलग-अलग जगहों पर चाइनीज सामान व चाइनीज ऐप के बहिष्कार की मांग होने लगी थी।

साथ ही लोगों के द्वारा यह मांग उठाए जाने लगी कि, अब चाइना का आर्थिक तौर पर बहिष्कार करना बहुत ही ज्यादा आवश्यक है।

अब यह है जनता के बीच चर्चा का विषय

चाइनीज ऐप के बंद होने के बाद देश में लोगों द्वारा अब यह बात उठाई जा रही है कि, इन एप्स का विकल्प क्या है। तो आइए हम आपके सामने लेकर आए हैं बैन हुए चाइनीस ऐप का विकल्प, यकीन मानिए यह ऐप आपको चाइनीस ऐप से ज्यादा अच्छा अनुभव और फीचर देंगे

ये है विकल्प

Camscanner  – Adobe Scan, Microsoft office Lens, Evernote scannable

UC Browser – Google Chrome, Google News, Mozilla Firefox

TikTok, Bigo Video.  – Dubsmash, Roposo, Chingari, Mitron

Sharit – Files Go, Dropbox, Apple AirDrop, ShareAll, Jio Switch

Clubfactory Shein – Flipkart, Paytm, Amazon

SHARE
Sombir Sharma
Sombir Sharmahttp://jankibaat.com
Sombir Sharma - Journalist

Must Read

Latest