Voice Of The People

52% लोगों ने माना की सचिन पायलट को नई पार्टी बनानी चाहिए…

राजस्थान में राजनीतिक घमासान लगातार बढ़ता ही जा रहा है और अब हनुमान बेनीवाल ने वसुंधरा राजे पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि वसुंधरा राजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिली हुई है। आपको बता दें कि इसके बाद राजनीति गरमा गई है। साथ ही साथ सचिन पायलट के मामले में भी कोर्ट कल सुनवाई करेगा। राजस्थान में सचिन पायलट समेत 19 विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष की ओर से नोटिस मिला है जिसका जवाब उन्हें कल यानी 17 जुलाई तक देना है। अगर वह जवाब नहीं देते हैं तो इनकी विधायक सदस्यता भी जा सकती है। इसी सदस्यता को बचाने के लिए सचिन पायलट ने कोर्ट की तरफ रुख किया और कोर्ट में कल इस मामले में भी सुनवाई होगी। सवाल ये उठता है कि सचिन पायलट अब क्या करेंगे। भाजपा ज्वाइन करेंगे या फिर अपनी नई पार्टी बनाएंगे या कांग्रेस में रहकर ही बगावत करेंगे। सचिन पायलट के पिता राजेश पायलट भी पार्टी को आईना दिखाते रहते थे लेकिन पार्टी नहीं छोड़ी थी। उन्होंने आखिरी सांस तक कांग्रेस पार्टी का दामन थामे रखा था। इन्हीं सब बातों को लेकर जन की बात ने ऑनलाइन सर्वे किया।

जन की बात ऑनलाइन सर्वे

लगातार सवालों के बीच क्या सचिन पायलट अपनी नई पार्टी बनाएंगे या फिर कांग्रेस में रहेंगे या फिर बीजेपी ज्वाइन करेंगे। इसी को लेकर के जन की बात ने एक ऑनलाइन सर्वे किया। सर्वे में 1131 लोगों ने हिस्सा लिया। आपको बता दें कि जन की बात ऑनलाइन सर्वे में जन की बात ने ट्विटर पर जनता से पूछा कि क्या सचिन पायलट को अपनी नई पार्टी बनानी चाहिए। आपको बता दें कि सर्वे में 52% लोगों ने कहा कि सचिन पायलट को अपनी नई पार्टी बनानी चाहिए जबकि 48% लोगों ने माना कि सचिन पायलट को अपनी नई पार्टी नहीं बनानी चाहिए। आपको बता दें कि अभी तक सचिन पायलट ने कुछ खुलासा नहीं किया है। हालांकि एक बात साफ हो गई है क्योंकि उन्होंने साफ बोला था कि वह बीजेपी ज्वाइन नहीं करेंगे।

SHARE

Must Read

Latest