राजस्थान में सियासी पारा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। राजस्थान में कांग्रेस की आपसी कलह थमने का नाम नहीं ले रही थी, वहीं अब राष्ट्रीय लोकतंत्र पार्टी के सुप्रीमो व नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल भी इस लड़ाई में कूद पड़े हैं। हनुमान बेनीवाल ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
सचिन पायलट अशोक गहलोत विवाद के अंदर वसुंधरा राजे का नाम एक बड़ी राजनैतिक लड़ाई का हिस्सा माना जा रहा है। आपको बता दें कि, इस पूरे प्रकरण में बीजेपी का खेमा लगातार इस बात को लेकर सक्रिय था कि, क्या सचिन पायलट बीजेपी ज्वाइन करेंगे और यदि ऐसा होता है तो क्या बीजेपी राजस्थान में सरकार बनाने के नजदीक होगी। वहीं इस पूरे मामले पर वसुंधरा राजे की लगातार चुप्पी भी सवाल खड़े कर रही थी।
प्रदेश व देश की जनता वसुंधरा-गहलोत के आंतरिक गठजोड़ की कहानी को समझ चुकी है !#गहलोत_वसुंधरा_गठजोड़
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) July 16, 2020
इसी बीच आज रराष्ट्रीय लोकतंत्र पार्टी के सुप्रीमो व सांसद हनुमान बेनीवाल ने लगातार एक के बाद एक ट्वीट करके राजस्थान की राजनीति को और गरमा दिया है। उन्होंने अपने ट्वीट के माध्यम से कहा कि, “पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कांग्रेस में उनके करीबी विधायको से दूरभाष पर बात करके उन्हें अशोक गहलोत का साथ देने की बात कही,सीकर व नागौर जिले के एक एक जाट विधायको को राजे ने खुद इस मामले में बात करके सचिन पायलट से दूरी बनाने को कहा जिसके पुख्ता प्रमाण हमारे पास है ।
पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे @ashokgehlot51 की अल्पमत वाली सरकार को बचाने का पुरजोर प्रयास कर रही है,राजे द्वारा कोंग्रेस के कई विधायको को इस बारे में फोन भी किए गए !#गहलोत_वसुंधरा_गठजोड@AmitShah @AmitShahOffice @JPNadda @BJP4India @BJP4Rajasthan @RLPINDIAorg
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) July 16, 2020
यही नही उन्होंने अपने अन्य ट्वीट के माध्यम से आगे बोलते हुए कहा कि, प्रदेश व देश की जनता वसुंधरा-गहलोत के आंतरिक गठजोड़ की कहानी को समझ चुकी है ।
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने @INCRajasthan में उनके करीबी विधायको से दूरभाष पर बात करके उन्हें @ashokgehlot51 का साथ देने की बात कही,सीकर व नागौर जिले के एक एक जाट विधायको को राजे ने खुद इस मामले में बात करके @SachinPilot से दूरी बनाने को कहा जिसके पुख्ता प्रमाण हमारे पास है !
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) July 16, 2020
एनडीए की सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय लोकतंत्र पार्टी के नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल द्वारा लगाए गए इन आरोपों के बाद राजस्थान में राजनैतिक लड़ाई और ज्यादा गंभीर होती दिखाई दे रही है। अब देखना यह होगा कि हनुमान बेनीवाल द्वारा लगाए गए आरोपों पर वसुंधरा राजे द्वारा क्या प्रतिक्रिया सामने आती है।