पूरे दुनिया ने कल यानी 5 अगस्त को राम मंदिर निर्माण के लिए किया हुआ भूमि पूजन का भव्य समारोह देखा। वही पूरी दुनिया को यह भी पता चल गया कि अब रामलला अपने जन्म स्थल के भव्य निवास में लौटने वाले हैं।
राम मंदिर भूमि पूजन के दिन ही करोड़ों भक्तों को यही आशा लगी हुई थी, कि अब किसी भी क्षण रामलला के निवास का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। राम भक्तों को हम बता दें कि काम कब से शुरू होगा इसको लेकर अब तक कोई सुनिश्चित दिन या दिनांक तय नहीं किया गया है।
आपको भी हैरानी होगी कि क्यों भूमि पूजन होने के बावजूद भी काम शुरू नहीं किया जा रहा ?
राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के मुताबिक राम मंदिर निर्माण कार्य शुरू ना करने की सबसे मुख्य वजह, राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट द्वरा प्रस्तावित राम मंदिर के ढाँचे का नया नक्शा हैं। नए ढांचे और नक्शे के बारे में आप जानते ही होंगे जिसमें गुंबद से लेकर आकार और क्षेत्रफल में वृद्धि की गई है। जी हाँ उसी मंदिर के नक्शे को अब तक अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा पास नहीं कराया गया है।
कोई भी निर्माण कार्य वहां के स्थानीय प्राधिकरण द्वारा पास कराए बिना नहीं हो पाते और इसी के तहत मंदिर निर्माण के नक्शे को भी पास कराना जरूरी है। पास कराने में करीबन डेढ़ से दो करोड़ रुपए खर्च आने का अनुमान है जिसके बाद ही निर्माण कार्य शुरू हो सकता है।
निर्माण के लिए मिट्टी की जांच रिपोर्ट आने से लेकर कई चीजों को देखने के बाद ही होगा काम शुरू
राम मंदिर निर्माण का नक्शा सोमनाथ मंदिर के डिजाइनरों द्वारा ही तैयार किया गया है, तो वही निर्माण कार्य का जिम्मा देश की नामी कंस्ट्रक्शन कंपनी L&T को दिया गया है।
L&T मिट्टी की जांच की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ताकि ढांचे के नींव की गहराई को तय किया जा सके और तभी आगे का काम शुरू किया जा सकता है।
कोरोना काल में मजदूरों को लाने से लेकर उनके रहने और खाने-पीने की व्यवस्था देखनी होगी।
मंदिर के आर्किटेक्ट का काम देख रहे निखिल सोमपुरा के मुताबिक काम शुरू करने के लिए कम से कम 100 मजदूरों की आवश्यकता पड़ेगी क्योंकि L&T द्वारा बड़ी-बड़ी मशीनें लाई गई है।
इन सब को देखकर यही लगता है कि निर्माण कार्य को जमीन पर उतरने में कुछ दिनो का और इंतजार करना पड़ेगा।
राम मंदिर से जुड़ी खबरें:-
क्या आप जानते हैं राम मंदिर निर्माण के भूमिपूजन में POK से लाई मिट्टी भी डाली गई है ?
क्या है रामायण सर्किट, जिसका राम जन्मभूमि शिलान्यास समारोह भाषण में प्रधानमंत्री ने किया था जिक्र।
जानिए श्रीराम मंदिर निर्माण में कितना लगेगा पैसा और कितनों ने दिया दान ?