सुशांत सिंह राजपूत के न्याय के लिए अब आवाज और तेज उठने लगी है। आपको बता दें कि ईडी लगातार सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती और उनके करीबियों से पूछताछ कर रही है। इसी बीच सीबीआई जांच को लेकर के सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई भी चल रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि रिया चक्रवर्ती और महाराष्ट्र सरकार लगातार सीबीआई जांच का विरोध कर रही है और वह नहीं चाहते कि सीबीआई जांच हो। उनका मानना है कि मुंबई पुलिस ही जांच करें। लेकिन बिहार सरकार ने केंद्र सरकार से सीबीआई जांच की सिफारिश की थी, जिसे केंद्र सरकार ने मंजूर कर लिया। उसके बाद रिया चक्रवर्ती और महाराष्ट्र सरकार कोर्ट में पहुंच गई।
सुशांत के लिए मुहिम
इसी बीच सुशांत सिंह राजपूत के लिए जन की बात और उसके फाउंडर एंड सीईओ प्रदीप भंडारी ने एक मुहिम शुरू की है। आपको बता दें कि कल 14 अगस्त है और कल शांत की मौत को पूरे 2 महीने हो जाएंगे। लेकिन मुंबई पुलिस ने इस पूरे मामले में अभी तक एक भी एफआईआर नहीं दर्ज की। इसी को लेकर जन की बात के फाउंडर एंड सीईओ प्रदीप भंडारी ने ट्वीट किया। जन की बात के फाउंडर प्रदीप भंडारी ने ट्विटर पर लिखा कि तब तक नहीं रुकना है जब तक सुशांत को न्याय नहीं मिल जाता है। कल 14 अगस्त है और सुशांत की मृत्यु के 2 महीने हो जाएंगे। लेकिन एक भी अरेस्ट नहीं किया गया। इसके साथ ही प्रदीप भंडारी ने लिखा कि सुशांत के न्याय के लिए हम जितनी तेज आवाज उठा सकते हैं हमें उठाना चाहिए।इसके साथ ही उन्होंने एक #Justice4SSR पर लोगों को ट्वीट करने को कहा और अपनी प्रोफाइल पिक्चर चेंज करने को कहा।