Voice Of The People

सुशांत के करीबी दोस्त सैम्यूल मिरांडा से रिया चक्रवर्ती ने सुशांत की मौत के बाद की सबसे लंबी बातचीत

सुशांत सिंह राजपूत मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। इसी बीच सुशांत मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के करीबी दोस्त आपको सैम्यूल मिरांडा की कॉल डिटेल्स जन की बात के हाथ लगी है। बता दें कि सैमुएल मिरांडा सुशांत के काफी करीबी दोस्त हैं और उन्होंने सुशांत के साथ काम भी किया है।  हालांकि सुशांत की मृत्यु के वक्त वह सुशांत के साथ नहीं थे। मिरांडा ने इसी बीच बताया कि सुशांत डिप्रेशन के शिकार नहीं थे और वह खुदकुशी नहीं कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि सुशांत बहुत ही जिंदादिल और नेक दिल इंसान थे। वह किसी से भेदभाव नहीं करते थे ,सबको साथ लेकर चलते थे। इसके साथ ही सैम्यूल मिरांडा ने एक और खुलासा किया और उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि सुशांत कोई दवाइयां लेते थे।

सैम्यूल मिरांडा की कॉल डिटेल्स

आपको बता दें कि जन की बात के हाथ सैमुएल मिरांडा की कॉल डिटेल लगी है।  कॉल डिटेल्स में हमें यह पता चला है कि सैम्यूल मिरांडा और रिया चक्रवर्ती में कितनी बार बातचीत हुई है। अगर हम कॉल डिटेल्स के आधार पर जाएं तो सैम्यूल और रिया चक्रवर्ती में कुल 289 बार बातचीत हुई है। इसमें सबसे बड़ी बात पता चला कि मई तक सैमुएल मिरांडा और रिया चक्रवर्ती के बीच कई बार बातचीत हुई है। लेकिन जून में मिरांडा और रिया चक्रवर्ती के बीच 3 बार बात हुई है जिसमें से तीनों बार बातचीत जून के पहले हफ्ते में हुई और सुशांत की मृत्यु के बाद सैम्यूल मिरांडा और रिया चक्रवर्ती के बीच सिर्फ एक बार बातचीत हुई है, वह भी जुलाई में। यह सैम्यूल मिरांडा की अब तक की रिया चक्रवर्ती से सबसे लंबी बातचीत थी। आपको बता दें कि जुलाई के पहले जब भी मिरांडा और रिया चक्रवर्ती के बीच बातचीत हुई तो बहुत छोटी बातचीत होती थी, 2 मिनट 3 मिनट इतने तक ही सीमित रहती थी। लेकिन जो 14 जुलाई को रिया चक्रवर्ती की सैम्यूल मिरांडा से बातचीत हुई है यह बातचीत 1191 सेकंड यानी कि 19 मिनट 51 सेकंड लंबी बातचीत थी। आपको बता दें कि यह सैम्यूल मिरांडा और रिया चक्रवर्ती के बीच अब तक की सबसे लंबी बातचीत थी। इन दोनों के बीच क्या बातचीत हुई इसका पता लगाना तो पुलिस का काम है। लेकिन सुशांत की मृत्यु के बाद ही रिया चक्रवर्ती और मिरांडा के बीच सबसे लंबी बातचीत होती है ,यहां भी एक संशय पैदा होता है।

SHARE

Must Read

Latest