अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा में एक भारतीय के नाम पर खोजें हुए नए ग्रह का नाम रखा है साथ ही उनके जन्मदिन की तारीख को उस ग्रह का नंबर भी बनाया है।
“रसराज” के नाम से प्रसिद्ध पंडित जसराज नाम पर NASA ने एक ग्रह का नाम रख दिया है।
11 नवंबर 2006 में मंगल और बृहस्पति ग्रह के बीच खोजा गए ग्रह का नाम ही पंडित जसराज नाम पर रखा गया है।
7 दशक संगीत को समर्पित करने वाले “रसराज” पंडित जसराज का जन्म 28 जनवरी 1930 को हरियाणा के हिसार में हुआ था। पंडित मोतीलाल मेवाती के घर जन्मे पंडित जसराज का परिवार पिछले 4 घरानों से शास्त्रीय संगीत के परंपराओं को निभाता आ रहा था।
14 साल की उम्र में तबला सीखते-सीखते, एक घटना की वजह से गायकी की तरफ मुड़ गए। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा उन्होंने करीब 70 साल तक अपने सुर के जादू से दुनिया के अलग-अलग कोनों तक अपने मुरीद बनाते चले गए, इसीलिए उनको रसराज के ताज से नवाजा गया था।
वह पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे और अपने परिवार के साथ अमेरिका में रह रहे थे जहां उनका आज देहांत हो गया।
दशकों तक दिलो पर राज करने के बाद ब्रह्मांड में भी नाम सदा के लिए बन गया।

“पंडित जसराज ग्रह” अब इसी नाम से पुकारा जाएगा इस ग्रह को। यह एक माइनर प्लनेट है जो आम ग्रहों की तरह नहीं होता और ना ही उपग्रह की श्रेणी में आता है।
कल 90 साल की उम्र में पंडित जसराज जी का देहांत हो गया है जिसके बाद देश के कई भागों से उन की मृत्यु पर श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है।आ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करके उनकी मौत पर श्रद्धांजलि अर्पित की।