सुशांत मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट द्वारा सीबीआई को सौंपने के बाद अब सोशल मीडिया पर लोगों ने एक और मांग रखी है। आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर अब लोग पालघर में साधुओं की निर्मम हत्या के लिए सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। बता दें कि अप्रैल महीने में महाराष्ट्र के पालघर में भीड़ ने 2 साधुओं की मार-मार कर निर्मम तरीके से हत्या कर दी थी। इसके बाद महाराष्ट्र सरकार ने कुछ लोगों की गिरफ्तारी की थी लेकिन बाद में उन्हें जमानत मिल गई। यानी कि कोई ठोस कार्यवाही इस पूरे मामले पर नहीं हुई। जबकि लोग शुरू से ही आरोप लगा रहे हैं कि यह सिर्फ एक घटना नहीं है बल्कि साजिश के तहत की गई हत्या है। इसी की निष्पक्ष जांच के लिए लोग सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। आपको बता दें कि महाराष्ट्र सरकार के वकील इस मामले में सतीश मान शिंदे हैं और सतीश मान शिंदे ही सुशांत मामले में रिया चक्रवर्ती के भी वकील है।
When CBI can investigate Sushant’s case why can’t they investigate Palghar murder case? I will keep tweeting until unless sadhus get justice. RT and support #CBIForPalgharSadhus #CBIForPalghar https://t.co/Bzb8H1t1V8
— MAYANK CHAUDHARY (@IamMayank_) August 20, 2020
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर सुबह से ही लोग #CBIForPalghar नाम से ट्रेंड चला रहे हैं। यही नहीं अन्य कई और ट्रेंड चल रहे हैं। जिसमें लोग पालघर मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। आपको बता दें इन सभी ट्रेंड्स पर लाखों ट्वीट्स भी आ चुके हैं।
Palghar Sidhu’s are still waiting for the justice. Come forward and raise your voice. #CBIForPalghar https://t.co/StDyTTej0O
— MAYANK CHAUDHARY (@IamMayank_) August 20, 2020
परमवीर सिंह के खिलाफ भी लोग
आपको बता दें वहीं पर जैसे सुशांत मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को सौंपी, उसी के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा मुंबई के पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह पर भी फूट पड़ा। आपको बता दें कि मुंबई के पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह है, जो कि सुशांत मामले की जांच को लीड कर रहे थे। लेकिन लगातार सुशांत सिंह राजपूत मामले में मुंबई पुलिस की विश्वसनीयता कम होती गई ,क्योंकि मुंबई पुलिस जांच ही ऐसा कर रही थी। क्राइम सीन को सील नहीं किया, दिशा और सुशांत की ऑटोप्सी रिपोर्ट में डेथ टाइमिंग तक नहीं बताई गई, इससे लोगों को संदेह हुआ। बिहार से अधिकारी जांच के लिए पहुंचे तो जबरदस्ती क्वॉरेंटाइन कर दिया गया था। कल सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा कि पुलिस ने जांच नहीं की बल्कि इंक्वायरी की है। इसके बाद से ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और लोग उनके इस्तीफे की मांग पर अड़े हुए हैं। आपको बता दें कि #ResignParamvirSingh ट्रेंड काफी देर से सोशल मीडिया पर चल रहा है और नंबर वन भी पहुंचा था। दो लाख से अधिक ट्वीट इस ट्रेंड पर किए जा चुके हैं।
For those who're saying Sara don't even know Rhea. Here u go & Sara & #RheaChakraborthy were/are besties & It's normal
But isn't it strange wn Rhea knew Sara & Sushant wr in a relationship then being a friend why she entered in his life🙄#ResignParambirSingh pic.twitter.com/kVENrNEgVK
— Pooja ( Justice for Sushant ) (@Beingrealbeing) August 20, 2020
Big Expose on @CPMumbaiPolice Parambir Singh coming up at 6 PM.
Stay Tuned.#ResignParambirSingh
— Adv. Vibhor Anand (@vibhor_anand) August 20, 2020