Voice Of The People

जन की बात एक्सक्लूसिव : सीबीआई ने पूछताछ के लिए सिद्धार्थ पिठानी और नीरज को बुलाया?

सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई ने अपनी जांच तेज कर दी है। कल सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत के घर जाकर क्राइम सीन रीक्रिएट किया था। क्राइम सीन को रीक्रिएट करने के वक्त घर में जो जो लोग मौजूद थे उनको बुलाया गया था। जिसमें सिद्धार्थ पठानी और सुशांत के घर में काम करने वाला नीरज भी शामिल थे। आपको बता दें, सीबीआई इन दोनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ भी कर सकती है। सीबीआई आज सिद्धार्थ पठानी और नीरज से रीक्रिएशन में जो भी लूप होल थे। उस पर भी सीबीआई दोनों से पूछताछ कर सकती है। नीरज और सिद्धार्थ पिठानी वही लोग थे, जो सुशांत की मौत के बाद सुशांत की बॉडी को सबसे पहले ही देखा था। सिद्धार्थ पिठानी ही यह क्लेम करते है कि मुंबई पुलिस के आने से पहले ही उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की बॉडी को फंदे पर से उतारा था। यह बात मुंबई पुलिस भी स्वीकार करती है कि सुशांत सिंह राजपूत को उन्होंने फंदे पर लटकते हुए प्रत्यक्ष रूप से नहीं देखा है।

चाबी वाले को भी सिद्धार्थ पिठानी ही लाए थे

आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के कमरे के लॉक को तोड़ने के लिए सिद्धार्थ पिठाने ही चाबी वाले को बुला कर लेकर आए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जो चाबी वाले ने रूम का लॉक तोड़ा तुरंत से सिद्धार्थ बढ़ानी ने उनसे चाबी वाले को रूम से हटा दिया और उसे जाने को कह दिया। चाबी वाले ने मीडिया को यह भी बयान दिया है कि उस लॉक को तोड़ते वक़्त सिद्धार्थ बढ़ाने के चेहरे पर परेशानी भी नहीं दिख रही थी।

SHARE

Must Read

Latest