Voice Of The People

सुशांत सिंह राजपूत केस में एम्स ने डॉक्टरों ने कहा हत्या के एंगल से जांच होनी चाहिए

सुशांत सिंह राजपूत केस में दिवंगत अभिनेता की मौत की गुत्थी अब आत्महत्या से कहीं आगे निकल कर हत्या की तरफ इशारा कर रही है। आज सुशांत सिंह राजपूत की ऑटोप्सी रिपोर्ट जांच करने वाली टीम ने सीबीआई से कहा है कि वह सुशांत सिंह राजपूत केस में हत्या के एंगल से भी केस की जांच करें।

यह खुलासा आज रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्णब गोस्वामी ने शो “पूछता है भारत” में किया।

बीते शुक्रवार को सुशांत सिंह राजपूत के ऑटोप्सी रिपोर्ट की जांच करने के लिए AIIMS में 5 एक्सपर्ट डॉक्टरों का पैनल गठित किया गया था। जिसकी अगुवाई डॉक्टर सुधीर गुप्ता कर रहे है। इस पैनल सुशांत सिंह राजपूत की ऑटोप्सी रिपोर्ट से जुड़े हुए 25 सवाल भी ऑटोप्सी रिपोर्ट बनाने वाले डॉक्टरों से पूछेगी।

आपको बता दें, एम्स के फॉरेंसिक प्रमुख डॉक्टर सुधीर गुप्ता की अगुवाई वाली टीम कल मुंबई पहुंची है। यह टीम मुंबई के कूपर अस्पताल जाकर जहां पोस्टमार्टम के उस स्थान का भी निरीक्षण करेगी।

मुंबई पुलिस के द्वारा सीबीआई को सौंपी गई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सुशांत सिंह राजपूत के डैथ का टाइम नहीं दिया गया है। जिसको लेकर सीबीआई भी कूपर अस्पताल के डॉक्टरों से पूछताछ कर चुकी है।

SHARE

Must Read

Latest