Voice Of The People

बिहार और एमपी चुनाव में देश की सबसे बड़ी पोलिटिकल टीम से जुड़ने के लिए आपके पास है सिर्फ 24 घण्टे

अमन वर्मा

बिहार विधान सभा चुनाव का बिगुल बज चुका है, इस बार बिहार के साथ मध्यप्रदेश में भी उपचुनाव होने वाले हैं। भारतीय राजनीति में ये दो राज्य सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हैं, राजनीति में रुचि रखने वाले लोगों के लिए जन की बात की एनालिस्ट टीम में शामिल होने का ये एक अनूठा मौका है।

आपको बता दे की जन की बात ने बिहार और मध्यप्रदेश के चुनावों के लिए इंटर्नशिप के आवेदन को स्वीकार करना शुरू कर दिया है। कोरोना काल में होने वाले सबसे बड़े और अपने आप में अनूठे चुनाव का आप भी हिस्सा बन सकते हैं। आवेदन देने की अंतिम तारीख 2 अक्टूबर शाम 6 बजे तक है।

जन की बात के फाउंडर प्रदीप भंडारी और उनकी इलेक्शन टीम के पास 16 चुनावों का सही विश्लेषण करने का रिकॉर्ड है, जिसका अगला लक्ष्य बिहार और मध्यप्रदेश चुनावों का सटीक विश्लेषण करना है।

तो, आप सोच रहे होंगे, ‘इसमें आपके लिए क्या खास है?’

1) यह एक पूरी तरह से 1 महीने का पेड इंटर्नशिप है।

2) आपको चुनावी क्षेत्र की यात्रा के साथ साथ लोगों की समस्याओं को सुनने और उनकी आवाज़ बनाने का मौका मिलेगा।

3) मतदाताओं की नब्ज को समझकर चुनाव की भविष्यवाणी करने की सीख।

4) आपको भारत के सबसे युवा, सबसे प्रशिक्षित और सबसे लोकप्रिय विश्लेषक PRADEEP BHANDARI के साथ काम करने और सीखने का मौका मिलेगा, जिनके पास 16 चुनावों की भविष्यवाणी करने का ट्रैक रिकॉर्ड है।

5) यह पोल, जिस पर आप काम करेंगे, इसे देश के नंबर 1 न्यूज़ चैनल REPUBLIC MEDIA NETWORK पर प्रसारित किया जाएगा।

 

हमें तलाश है 25 मेहनती, ऊर्जावान और उज्ज्वल युवाओं की जो सीखने के लिए तैयार है।

SHARE
Sombir Sharma
Sombir Sharmahttp://jankibaat.com
Sombir Sharma - Journalist

Must Read

Latest