Voice Of The People

बंगाल के डायमंड हार्बर क्षेत्र में कौन भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहा है?:प्रदीप भंडारी की चौपाल

बंगाल चुनाव में अभी 2 महीने का वक्त बाकी है लेकिन चुनावी सरगर्मियां बढ़ चुकी है। आज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हुगली में एक बड़ी जनसभा हो रही है। 25 फरवरी को बंगाल में बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी रहेंगे। जन की बात की पूरी टीम बंगाल में उतर चुकी है और प्रत्येक विधानसभा में जाकर आंकड़े इकट्ठा कर रही और 31 मार्च के पहले ही जन की बात की टीम बता देगी कि बंगाल में किस पार्टी की हवा चल रही है। जन की बात के फाउंडर एंड सीईओ प्रदीप भंडारी भी बंगाल में है और इस दौरान वह पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर क्षेत्र में पहुंचे, जो कि अभिषेक बनर्जी का क्षेत्र है। वहां पर उन्होंने जनता से बात की। इस दौरान वहां की जनता ने कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए।

 

डायमंड हार्बर की जनता ने प्रदीप भंडारी की लाइव चौपाल के दौरान चौंकाने वाले खुलासे किए। साथ ही साथ उन्होंने बताया कि बंगाल में किस तरह से कट मनी लिया जाता है। साथ ही साथ जनता ने यह भी बताया कि किस तरह से अंफान तूफान के बाद जो राहत के लिए मदद भेजी गई थी वह भी क्षेत्र की जनता को नहीं मिला। जनता ने और भी कई बड़े-बड़े खुलासे प्रदीप भंडारी के लाइव चौपाल के दौरान किए। जल्द ही चौपाल का पूरा वीडियो यूट्यूब और जन की बात की सभी सोशल मीडिया साइट पर उपलब्ध होगा। इसमें डायमंड हार्बर का हर वो काला सच होगा जो आज तक किसी ने बताने की हिम्मत नहीं जुटाई है।

SHARE

Must Read

Latest