Voice Of The People

कोलकता के सीएन न्यूज़ के अनुसार सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी नेता के पास किया फोन, बोलीं- टीएमसी के लिए वोट करवाओ

नोट – यह वीडियो कोलकाता न्यूज़ का है, इसको हम वेरीफाई नहीं कर रहे हैं।

आज बंगाल और असम में पहले चरण के चुनाव के लिए मतदान हो रहे हैं। आपको बता दें कि इसी बीच बंगाल से एक बहुत बड़ी खबर आई है। बंगाल के एक लोकल चैनल ने एक खबर को ब्रेक किया। इस खबर के अनुसार ममता बनर्जी नंदीग्राम में बीजेपी के वाइस प्रेसिडेंट प्रलय पॉल को फोन कर कर टीएमसी के लिए मतदान करवाने की अपील करती हैं। आपको बता दें कि कथित तौर पर यह फोन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा बीजेपी के वाइस प्रेसिडेंट को किया गया। इस फोन कॉल में ममता बनर्जी बीजेपी के नेता को कहती हैं कि आप युवा हो और आप टीएमसी के लिए वोट करवाने को कहो। इस पर बीजेपी नेता मना करते हैं और कहते हैं दीदी मैंने आपके लिए बहुत कुछ किया। जब आप पहली बार मुख्यमंत्री बनी और आपने सीएम पद की शपथ ली तब मैंने अपने घर पर पांच ब्राह्मणों को बुलाकर पूजा भी करवाई। लेकिन मुझे रेजिडेंस सर्टिफिकेट तक नहीं मिला। इस पर ममता बनर्जी कहती हैं कि वहां पर कुछ लोग थे जो मुझे काम नहीं करने देते लेकिन अब मैं सब कुछ देख रही हूं। मैं हूं तुम्हें कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है। फिर बीजेपी के नेता कहते हैं कि मैं यहां पर लोगों से पिटा लेकिन आप के कारण मैं चुप रहा और आपकी मैंने इज्जत रखी। इस पर ममता बनर्जी ने कहा कि अब मैं तुम्हारा ध्यान रखूंगी। इसके साथ ही ममता बनर्जी कहती हैं कि जब सीपीएम की सरकार थी तब भी आप पर बहुत अत्याचार हुए थे लेकिन तब मैं थी। आपका कभी अधिकारी परिवार ने साथ दिया? इस पर बीजेपी नेता कहते हैं कि तब भी मेरा साथ अधिकारी परिवार ने ही दिया था। इस पर ममता बनर्जी कहती है कि वह इस कारण दिया था क्योंकि तब वह मेरे साथ थे।

 

इसके बाद भी ममता बनर्जी उनसे टीएमसी के लिए वोट करवाने को कहती हैं तो वह मना कर देते हैं और कहते हैं दीदी अब मैंने आपकी पार्टी छोड़ दिया है। अब मैंने बीजेपी को ज्वाइन कर लिया है और मैं उनको धोखा नहीं दे सकता। इस पर ममता बनर्जी कहती हैं कि आप आगे इसके बारे में सोचना, धन्यवाद। बीजेपी के नेता भी कहते हैं दीदी आपने मेरे पास फोन किया इसके लिए मैं आपका आभारी हूं।

SHARE

Must Read

Latest