Voice Of The People

कूच बिहार की घटना पर प्रशासन का बयान, करीब 150 की संख्या में उपद्रवी पोलिंग बूथ पर पहुंच कर हिंसा करते हैं

कूचबिहार की घटना पर प्रशासन का भी बयान सामने आ गया है। प्रशासन ने कहा है कि सुबह करीब 9:35 पर सुरक्षाबलों को खबर मिलती है कि बूथ नंबर 126 के पास के गांव में कुछ लोग वोटरों को धमकाते हैं और वोटरों को बूथ तक पहुंचने में परेशानी कर रहे हैं। इसके बाद सीआईएसएफ की क्विक रिएक्शन टीम गांव की ओर जाती है और इस दौरान 50 से 60 उपद्रवी सीआईएसएफ की क्विक रिएक्शन टीम पर हमला बोल देते हैं। आपको बता दें कि इसी बीच सीआईएसएफ उनको भगाने के लिए 6 राउंड हवा में फायर करती है। इस दौरान एक बच्चा गिर जाता है और उपद्रवियों द्वारा सीआईएसएफ की क्विक रिएक्शन टीम की गाड़ियां तोड़ी जाती हैं। इन सब घटना के बाद टीम लौट आती है और निगरानी कड़ी होती है।

 

 

इस घटना के करीब 1 घंटे बाद बूथ नंबर एक 186 पर करीब डेढ़ सौ उपद्रवी पहुंच जाते हैं। वहां पर सुरक्षा बलों के साथ बदतमीजी करना शुरू कर देते हैं। इसके बाद यह लोग आशा वर्कर्स और चुनाव कर्मियों के पास पहुंच जाते हैं और उनको मारने लगते हैं। इसके साथ ही साथ उपद्रवी सीआईएसएफ के हथियारों को भी छीनने का प्रयास करते हैं और इसके बाद इस भीड़ को भगाने के लिए सीआईएसएफ दो राउंड हवा में फायर करती है। लेकिन उपद्रवी डरते नहीं है बल्कि वह और तेजी के साथ सीआईएसफ सुरक्षाबलों पर हमले के लिए आगे बढ़ते हैं। इसके बाद सीआईएसएफ की क्विक रिएक्शन टीम भी पहुंच जाती है और भीड़ बेकाबू होकर सीआईएसएफ को मारने के लिए आगे बढ़ते हैं। सुरक्षा बल अपनी जान को खतरे में पड़ते देख सात राउंड उपद्रवियों पर फायरिंग करते हैं और इसके बाद तुरंत पुलिस की भी कई कंपनियां पहुंचती है और वह भी उपद्रवियों पर फायर करती हैं। इसके बाद कुछ उपद्रवी जख्मी हो जाते हैं और भीड़ भाग जाती है। बाद में पुलिस की और कंपनी आती है और पता चलता है कि जवाबी फायरिंग में 5 से 6 उपद्रवि जख्मी हुए हैं और इसके बाद इसमें कुछ की मृत्यु हो जाती है।

SHARE

Must Read

Latest