Voice Of The People

गृहमंत्री अमित शाह ने पूछा- आनंद बर्मन की हत्या पर दीदी चुप क्यों?,जन की बात ने चलाई आनंद के न्याय के लिए मुहीम

आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ममता बनर्जी के आरोपों पर जवाब दिया और उनसे कई सवाल पूछे। साथ ही साथ अमित शाह ने जन की बात की मुहिम जिसमें जन की बात कल चौथे चरण के मतदान के दौरान कूच बिहार में कथित तौर पर टीएमसी के गुंडों द्वारा मारे गए आनंद बर्मन के न्याय की गुहार लगा रहा है उस पर भी बात की। सबसे पहले तो अमित शाह ने ममता बनर्जी पर आरोप लगाया कि ममता बनर्जी तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है। अमित शाह ने कल मृतक आनंद बर्मन का भी मुद्दा उठाया और कहा कि ममता बनर्जी आनंद बर्मन के परिवार वालों से अभी तक बात क्यों नहीं की? सिर्फ वोट डालने के कारण बर्मन की हत्या कर दी। उसका कसूर सिर्फ यह था कि वह नवयुवक था और वोट डालना चाहता था और बूथ पर ही उसकी हत्या गुंडों द्वारा की जाती है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आनंद बर्मन के परिवार वालों से ममता दीदी क्यों नहीं बात करती हैं? क्या वह बंगाल का बेटा नहीं है? उन्होंने कहा कि कल सीतलकुची के बूथ पर गुंडे सुरक्षाबलों का हथियार छीनने का प्रयास करते हैं। उसके बाद आत्मरक्षा में फायरिंग होती है जिसके बाद 4 लोगों की मृत्यु हो जाती है। लेकिन ममता दीदी सिर्फ उन्हीं चार लोगों की बात करती हैं आनंद बर्मन की क्यों नहीं? मैं पांच की मृत्यु मानता हूं चार नहीं ,लेकिन ममता जी तुष्टिकरण की वजह से आनंद बर्मन को छोड़ देती है।

इसके साथ ही साथ गृह मंत्री अमित शाह ने ममता बनर्जी के उस बयान पर भी निशाना साधा जिसमें ममता बनर्जी ने सुरक्षाबलों का घेराव करने की बात की थी। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी ने सीतलकुचि में ही सुरक्षाबलों का घेराव करने की बात की थी और उसके बाद कल यही पर सुरक्षाबलों का घेराव गुंडों द्वारा किया जाता है। ऐसा सिर्फ इसलिए हुआ क्योंकि ममता जी ने ऐसा करने के लिए कहा था और कल की हुई घटना की सीधी जिम्मेदार ममता बनर्जी हैं और उनको माफी मांगनी चाहिए।

SHARE

Must Read

Latest