तोषी मंडोला
“जनता का मुकदमा” कार्यक्रम में जनता के वकील बने प्रदीप भंडारी लगातार आवाम की आवाज़ उठा रहे हैं। 19 जुलाई को लॉच हुए शो “जनता का मुकदमा” के पहले एपिसोड में बंगाल हिंसा पीड़ितों की लड़ाई लड़ रहे प्रदीप भंडारी ने अब किसानों की लड़ाई का मोर्चा उठा लिया हैं। देश में एक बार फिर किसान आंदोलन जोरो पर है। इस बार किसान अपनी आवाज संसद तक पंहुचाने की जी जान कोशिश कर रहे हैं।
आपको बता दें कि इस वक्त देश में दो संसद चल रही है पहला पार्लियामेंट हाउस में और दूसरा जंतर मंतर पर किसानों की संसद।संसद भवन से लगभग 2 किलोमीटर दूर जंतर-मंतर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन चल रहा है जो सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक निरंतर 9 अगस्त मानसून सत्र तक चलेगा।
पिछले 8 महीनों से भारत के किसान दिल्ली के कई बॉर्डरों पर आंदोलन कर रहे हैं इनसे ज्यादातर पंजाब,
हरियाणा और पश्चिमी उत्तरप्रदेश के किसान शामिल है। इससे पहले भी अपनी मांगो को मनवाने के लिए किसानो ने देश की राजधानी दिल्ली में 26 जनवरी को हिंसक प्रदर्शन के साथ लाल किले को अपमानित भी किया गया था। यह पहला मौका है जब किसानों को 26 जनवरी के दौरान हुई हिसां के बाद पहली बार दिल्ली में प्रदर्शन करने की इजाजत मिली है। हालिया इंटरव्यू में भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत ने देश को ‘जंग’ होगी ‘युद्ध’ होगा जैसे संकेत दिये है।
जनता का मुकदमा कार्यक्रम की शुरुआत में प्रदीप भंडारी ने देश की जनता के सामने किसान आंदोलन को लेकर कई दलीले और सवाल रखे ।
दलील –
भंडारी ने कहा कि क्या किसान इस लड़ाई में मोहरा बन रहे हैं?
क्या हिंसा है किसान की समस्या का समाधान?
क्या युद्ध होगा?
राकेश टिकैत की सेना का सेनापति कौन है?
राकेश टिकैत जी किस से जंग लड़ेंगे आप?
हालांकि कार्यक्रम में प्रदीप भंडारी ने किसानो की हक की बात की और भाकियू नेता राकेश टिकैत के एजेंडे का पर्दाफाश किया।
आपको बता दें लम्बे समय से चल रहे 3 कृषि कानूनो के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनो को लेकर हाल के इन्टरव्यू में बात करते हुए भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष राकेश टिकैत ने कहा था कि “यह सरकार बताएगी भई किसान तो वापस आएगा नहीं। किसान तो रहेगा वही और सरकार को बातचीत करनी चाहिए। हमने 5 सितंबर की एक बड़ी पंचायत बुलाई है। आगे का मिलकर उस में लेंगे। 2 महीने का भी सरकार को टाइम दिया है। अपना फैसला कर ले। भई सरकार भी कर ले किसान भी कर लेंगे। जंग होगी देश में ऐसा लग रहा है। युद्ध होगा ,युद्ध होगा”।
जनता का मुकदमा शो पूरे देशभर में पिछले 4 दिनों से सोशल मीडिया पर छाया हुआ है,ट्विटर पर तो 3 दिन नंबर 1 के ट्रेंड पर भी रहा है।चौथे एपिसोड का हैशटैग #FarmersAgainstTikiat रखा गया था जिसको कुछ ही देर में 50 हजार से ज्यादा लोगों ने ट्विटर और कू पर ट्वीट के माध्यम से अपना समर्थन और प्रतिक्रियाएं साझा कर फिर से देशभर में ट्रेंड करवा दिया।
प्रदीप ने शो के अंत में कहा की किसानों के हक की ये लड़ाई निरंतर जारी रहेगी ।