Voice Of The People

अमन नागसेन के इंसाफ के लिए प्रदीप भंडारी ने सत्ताधारी नेताओं के साथ विपक्ष से भी पूछा सीधा सवाल

विशाल पांडे

इंडिया न्यूज पर प्रदीप भंडारी का शो जनता का मुकदमा में सोमवार का एपिसोड बिहार के लाल अमन नागसेन के इंसाफ की लड़ाई के साथ शुरू हुआ जिसमें प्रदीप भंडारी ने सत्ताधारी पक्ष के नेताओं के साथ साथ विपक्ष से भी कड़े सवाल पूछे ।
आपको बता दें की अमन नागसेन बिहार के गया के रहने वाले थे जो अपनी आगे की पढ़ाई चीन में रहकर कर रहे थे। 30 जुलाई को रात 1:28 मिनट पर चीन से एक फोन आया जिसमे ये बताया गया की अमन नागसेन की मृत्यु हो गई है।
अमन नागसेन अपने मां बाप के एकलौते बेटे थे,कुछ समय बाद पता चला की अमन नागसेन की हत्या हुई है अमन के हत्या के बाद अब अमन का परिवार बस अमन का पार्थिव शरीर चाहता है और हिंदू रीति रिवाज द्वारा दाह संस्कार करना चाहते हैं लेकिन परिवार का आरोप है की सरकार अमन के शरीर को लाने के लिए चीन से बात चीत नहीं कर रही है।

प्रदीप के शो जनता का मुकदमा में गया से अमन के पिता सहित पूरा परिवार जुड़ा हुआ था इसी के साथ बीजेपी के सांसद संजय जायसवाल, जदयू के नेता और राजद के नेता भी जुड़े हुए थे जिनसे प्रदीप ने लाइव टेलीविजन पर सीधे सवाल पूछे और परिवार की बात भी पूरे देश के सामने रखी।

अमन के पिता का कहना था की उनके साथ नाइंसाफी हो रही है और वह बस अपने बेटे का मृत शरीर मांग रहे हैं।
इस शो का हैशटैग#JusticeForNagsenaman रखा गया था जिसपे हजारों लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की।
अमन नागसेन के लिए इंसाफ की इस मुहिम में पूरे देश भर से छात्र जुड़े हुए थे और अपनी बाते रख रहे थे।

SHARE
Sombir Sharma
Sombir Sharmahttp://jankibaat.com
Sombir Sharma - Journalist

Must Read

Latest