Voice Of The People

वर्तमान में कौन से मुद्दे यूपी में योगी सरकार को परेशानी में डाल रहे हैं? एशियानेट – जन की बात का सर्वे

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और एशियानेट और जन की बात ने मिलकर उत्तर प्रदेश का एक बड़ा सर्वे प्रस्तुत किया है। इस सर्वे में हमने जनता से बात की है और पता लगाया है कि जनता योगी को दोबारा सीएम के रूप में देखना चाहती है या अखिलेश यादव की वापसी चाहती है। हमने जनता से कई प्रश्न पूछे हैं। जिसमें यह भी पूछा है कि आखिर वह कौन से मुद्दे हैं जो योगी सरकार को असहज कर रहे हैं और किन मुद्दों पर योगी सरकार ने अच्छा काम किया है? योगी सरकार को लोग कितना नंबर दे रहे हैं और उनको कितना पसंद कर रहे हैं? क्या सत्ता में दोबारा योगी आदित्यनाथ की वापसी हो पाएगी? इन सारे सवालों के जवाब एशियानेट और जन की बात के सर्वे में हैं।

 

हमने अपने सर्वे के दौरान जनता से पूछा कि आखिर वह कौन-कौन से मुद्दे हैं जिस पर योगी सरकार को अभी और काम करना होगा और जनता के नजर में इन मुद्दों पर योगी सरकार पूरी तरह से पास नहीं हो पाई। हमने इसमें चार ऑप्शन दिए जिसमे महंगाई ,सड़क, बिजली और भ्रष्टाचार शामिल था। जनता की राय जानने के बाद पता चला कि 45% लोग मानते हैं कि महंगाई चुनाव में एक बड़ा मुद्दा बनेगा और सरकार को इस पर काम करना चाहिए। वहीं पर 25% लोग मानते हैं कि भ्रष्टाचार भी एक मुद्दा है और सरकार को इस पर काम करना चाहिए। 20% लोग मानते हैं कि टूटी सड़कें भी एक बड़ा मुद्दा है और सरकार ने वादा किया था कि सारी सड़कें बनाई जाएंगी लेकिन अभी ऐसा नहीं हुआ है। जबकि 10% लोग मानते हैं कि बिजली एक मुद्दा है और सरकार अपने वादे के अनुरूप बिजली की आपूर्ति करें।

Must Read

Latest