Voice Of The People

फारूक अब्दुल्ला के करीबी नेताओं ने बीजेपी का दामन थामा ,पढ़िए रिपोर्ट

जम्मू कश्मीर के दो बड़े नेताओं ने आज भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया। नेशनल कांफ्रेंस के नेता और फारुख अब्दुल्ला के करीबी नेताओं ने आज बीजेपी का दामन थामा। बता दें कि फारूक अब्दुल्ला के पार्टी नेशनल कांफ्रेंस के हिंदू चेहरा रहे देवेंद्र सिंह राणा और सुरजीत सिंह सलाथिया ने आज भाजपा के केन्द्रीय कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता हासिल की। इस दौरान केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान , केंद्रीयमंत्री जितेंद्र सिंह, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और भाजपा के जम्मू-कश्मीर अध्यक्ष रविंद्र रैना मौजूद रहे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने संबोधित भी किया और कहा कि जम्मू कश्मीर और नॉर्थईस्ट प्रधानमंत्री की प्राथमिकता रही है। अगर कोरोना काल को छोड़ दें तो हर दो-तीन महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जम्मू कश्मीर दौरा होता रहा है। एक दिन जम्मू, एक दिन कश्मीर और एक बार वह लद्दाख/लेह जाते रहें हैं।

आपको बता दें कि जिन दो नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है वो दोनों नेता नेशनल कॉन्फ्रेंस में काफी अहम और फारूक अब्दुल्ला के काफी करीबी माने जाते हैं। आपको बता दें कि देवेंद्र सिंह राणा नेशनल कांफ्रेंस के हिंदू चेहरा रहे हैं तो वहीं सुरजीत सिंह सलाथिया नेशनल कांफ्रेंस के सिख चेहरा रहे हैं। देवेंद्र सिंह राणा ने 2014 का विधानसभा चुनाव भी जीता था। बता दें कि देवेंद्र सिंह राणा जम्मू कश्मीर के डोगरा जाति से ताल्लुक रखते हैं और इस जाति का जम्मू कश्मीर में बहुत प्रभाव है। साथ ही साथ देवेंद्र सिंह राणा बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के भाई भी हैं। अभी तक दोनों नेता अलग-अलग पार्टी में थे लेकिन अब दोनों नेता एक ही पार्टी में रहकर बीजेपी के लिए काम करेंगे।

SHARE

Must Read

Latest