खुशी गुप्ता ,जन की बात
आर्यन खान की जमानत खारिज कर दी गई है।कोर्ट ने ड्रग्स केस में अपना फैसला सुनाते हुए शाहरुख खान के बेटे की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है।अब आर्यन खान के वकील ने हाई कोर्ट में आर्यन की बेल की अर्जी दाखिल कर दी है। सेशंस कोर्ट में जज वीवी पाटिल ने आर्यन खान समेत अन्य दो आरोपियों अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की जमानत याचिका भी खारिज कर दी है।
ड्रग्स केस में फंसे आर्यन की बेल अर्जी पिछले कई दिनों से अगली तारीख पर टाल दी जा रही थी। वहीं कई पत्रकारों ने इस मुद्दे पर चर्चा की पर इंडिया न्यूज़ में आने वाला शो “जनता का मुक़दमा”के होस्ट प्रदीप भंडारी ने 2 अक्टूबर से एक मुहीम चलाई है की 23 साल के मासूम आर्यन खान को बेल नहीं मिलनी चाहिए और आम मुजरिम की तरह उन्हें भी सज़ा मिलनी चाहिए।आज प्रदीप भंडारी की मुहिम की जीत हुई जब कोर्ट ने आर्यन ख़ान की बेल को ख़ारिज कर दिया है।
अब आर्यन खान की जमानत याचिका बॉम्बे हाईकोर्ट में दायर की जाएगी। आर्यन के वकील ने पहले ही जमानत ना मिलने की स्थिति में कहा था- हम हाईकोर्ट को रुख करने के लिए तैयार हैं। आपको बता दें कि आर्यन की जमानत याचिका खारिज होने पर एनसीबी ऑफिसर समीर वानखेड़े ने कहा जीत हमेशा सच की होती है- सत्यमेव जयते।