Voice Of The People

सलमान खुर्शीद को पहले हिंदुत्व के बारे में पढ़ना चाहिए,हिंदुत्व को आतंकी संगठन के साथ तुलना करना गलत है।: शिवसेना प्रवक्ता

विशाल पांडे, जन की बात

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद एक बार फिर से विवादों में घिर चुके हैं। सलमान खुर्शीद ने “सनराइज ओवर अयोध्या” नाम की एक किताब लिखी है जिसमें उन्होंने हिंदुत्व के ऊपर अपनी राय पेश की है,इस किताब में उन्होंने ‘हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठन बोको हराम और आईएसआईएस’ से की है। इसके साथ ही उन्होंने हिंदुत्व से प्रभावित कांग्रेस नेताओं की आलोचना भी की है। कांग्रेस नेता ने इस किताब में अयोध्या फैसले को लेकर सुप्रीम कोर्ट की तारीफी भी की है।सलमान खुर्शीद ने किताब में कहा कि हिंदुत्व साधु-संतो के सनातन और प्राचीन हिंदू धर्म को अलग कर रहा है, जो हर तरह से आतंकी संगठन आईएसआईएस और बोको हराम जैसे जिहादी इस्लामिक संगठनों की तरह है। “सनराइज ओवर अयोध्या” नाम की इस किताब में सलमान खुर्शीद आगे लिखते हैं ,”मेरी अपनी पार्टी यानी कांग्रेस में चर्चा अक्सर इस मुद्दे की तरफ मुड़ जाती है। कांग्रेस में एक ऐसा वर्ग भी है, जिसे इस बात पर पछतावा है, हमारी छवि अल्पसंख्यक समर्थक पार्टी की है। ये वर्ग केवल जनेऊधारी पहचान की वकालत करता है। इन्होंने अयोध्या पर आए फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए ये ऐलान किया कि अब इस स्थल पर भव्य मंदिर बनाया जाना चाहिए। इस रुख ने निश्चित तौर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के उस हिस्से को अनदेखी की गई, जिसमें मस्जिद के लिए भी जमीन देने का निर्देश दिया गया था।” आपको बता दें कि इस किताब के बाद लगातार सलमान खुर्शीद विवादों का हिस्सा बने हुए हैं और अलग अलग राजनीतिक पार्टियां उन पर लगातार निशाना साध रही हैं जिसमें भाजपा और शिवसेना जैसी पार्टीयां शामिल हैं।

शिवसेना प्रवक्ता मनीषा कायंडे ने कहा, “सलमान खुर्शीद ने एक किताब लिखी है जिसमें उन्होंने हिंदुत्व का समर्थन करने वाले संगठनों की तुलना ISIS से की है। मैं सलमान खुर्शीद को सलाह देना चाहता हूं कि उन्हें पढ़ना चाहिए कि हिंदुत्व क्या है। उन्हें जानकारी का पता लगाना चाहिए की क्या कोई संगठन जासूसी कर रहा है?हिंदुत्व ने कोई बम विस्फोट किया ‘क्या इसने किसी विश्व टॉवर पर हमला किया है’ क्या वे किसी आतंकी गतिविधियों में शामिल हैं ? सलमान खुर्शीद को इन सभी विषयों और हिंदुत्व के बारे में पहले पढ़ना चाहिए। मैं सलमान खुर्शीद द्वारा पुस्तक में लिखे गए बयान की निंदा करता हूं। हिंदुत्व के समर्थन करने वाले संगठनों की तुलना ISIS से करना पूरी तरह से गलत है और हम इसकी निंदा करते हैं।”

सलमान खुर्शीद की किताब पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने रिएक्शन देते हुए कहा कि ‘ये कांग्रेस की सच्ची मानसिकता को दर्शाता है। वो हिंदुओं के साथ कृत्रिम समानता बनाकर आईएसआईएस के कट्टरपंथी तत्वों को वैध बनाने की कोशिश कर रहे हैं।’

SHARE

Must Read

Latest