Voice Of The People

पीएम मोदी ने अखिलेश यादव पर कसा तंज, कहा उन्हें तो मेरे बगल खड़े होने में भी लगता था डर

अनु प्रिया, जन की बात

पीएम नरेंद्र मोदी ने यूपी के सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ को कर्मयोगी बताते हुए जमकर तारीफ की।इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने अखिलेश यादव का नाम लिए बगैर उनकी तरफ़ इशारा करते हुए कहा, ‘2014 में मुझे आपने सेवा का मौका दिया। मैंने जब बारीकियों में जाना शुरू किया तो देखा कि यहां बहुत से काम हैं जो किए जाने थे, लेकिन तब यूपी में जो सरकार थी, उसने मेरा साथ नहीं दिया। इतना ही नहीं, सार्वजनिक रूप से मेरे बगल में खड़े होने में भी, उन्हें वोट बैंक के नाराज होने से डर लगता था. उनको इतनी शर्म आती थी क्योंकि काम का हिसाब देने के लिए उनके पास कुछ था ही नहीं।’

पीएम मोदी ने कहा, ‘जिस तरह तब की सरकार ने, योगी के आने से पहले वाली सरकार ने, यूपी के लोगों के साथ नाइंसाफी की, जिस तरह विकास में भेदभाव किया, जिस तरह सिर्फ अपने परिवार का हित साधा, यूपी के लोग ऐसा करने वालों को हमेशा के लिए यूपी के विकास के रास्ते से हटा देंगे।’

पीएम मोदी ने आखिर में फिर कहा कि जो अपने समय में असफल रहे, वो योगी की सफलता नहीं देख पा रहे हैं। जो सफलता देख नहीं पा रहे हैं, वो इसे कैसे पचा पाएंगे। मोदी ने कहा कि उनका विचलित होना स्वाभाविक है।

पीएम मोदी ने कहा कि बीते साढ़े 4 सालों में यूपी में हजारों गांवों को नई सड़कों से जोड़ा गया है। हजारों किलोमीटर नई सड़कें बनाई गई हैं। अब आप सभी के सहयोग से और यूपी सरकार की भागीदारी से प्रदेश के विकास का सपना अब साकार होता दिख रहा है। आज उत्तर प्रदेश में नए मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं। एम्स बन रहे हैं और आधुनिक शिक्षा संस्थान बनाए जा रहे हैं। कुछ सप्ताह पहले ही कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का लोकार्पण किया था और आज पूर्वांचल एक्सप्रेसवे आपको सौंपने का मुझे सौभाग्य मिला है। पीएम मोदी ने कहा कि इस एक्सप्रेसवे का लाभ गरीबों और मिडिल क्लास को होगा।

SHARE

Must Read

Latest