प्रदीप भंडारी के शो जनता का मुकदमा पर आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने एक धमाकेदार इंटरव्यू में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत पर जम कर हमला किया। उन्होंने कहा कि हरीश रावत को कांग्रेस सीरियस नहीं लेती है।
दरअसल उत्तराखंड में चुनावों के मद्देनजर नेताओं के बीच एक दूसरे को लेकर कड़े प्रहार किये जा रहे हैं। वहीं नेताओं के दल बदल को लेकर भी अफवाहों का बाजार गर्म है। इसी सिलसिले में आज प्रदीप भंडारी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धमाकेदार इंटरव्यू किया।
इंटरव्यू इतना जबरदस्त था कि अक्सर अपनी भावनाओं को दबा कर कुछ न कहने वाले धामी ने भी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और खुलकर जवाब दिए। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने प्रदीप भंडारी के साथ इंटरव्यू में कांग्रेस की सेना विरोधी नीतियों और भ्रष्टाचार पर जम कर निशाना साधा साथ ही उयतराखण्ड में किये गए अपनी सरकार के कामों को भी बखूबी गिनवाया।
वहीं प्रदीप भंडारी के एक एक सवाल पर पुष्कर धामी हरीश रावत पर बरस पड़े। दरअसल प्रदीप भंडारी ने पुष्कर धामी से हरीश रावत के कुछ बयानों को लेकर एक सवाल किया जिसके बाद पुष्कर धामी हरीश रावत पर जमकर बरसे हुए बोले:-
‘हरीश रावत को तो उनकी पार्टी तक गंभीरता से नहीं लेती है, तो हमें भी नहीं लेना चाहिए, हरीश रावत कभी कुछ बयान देते हैं, कभी कुछ बयान देते हैं, मेरे खयाल से वो अब काफी बुजुर्ग हो गए हैं, उनको अब समझना चाहिए’। आपको बता दें पुष्कर धामी के एक वायरल ऑडियो टेप के बाद धामी का यह इंटरव्यू पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है।