हिमानी जोशी ,जन की बात
14 मार्च, 2022 को प्रदीप भंडारी ने इंडिया न्यूज़ पर अपने शो जनता का मुकदमा पर #HangBittaKarate अभियान की शुरुआत की। 14 मार्च से जनता का मुकदमा का हर एपिसोड कश्मीरी हिंदुओं को न्याय दिलाने के लिए समर्पित था और पिछले 10 दिनों से यह अभियान राष्ट्रीय समर्थन प्राप्त कर रहा है।
आज पिछले कई दिनों से चलता आ रहा जनता का मुकदमा अभियान भारत की अदालतों में पहुंचा। और पूरे 31 साल बाद श्रीनगर की अदालत में बिट्टा कराटे मामले पर बुधवार को सुनवाई हुई अब इस मामले में 16 अप्रैल को फिर सुनवाई होगी।
'With your support, me and my team have been running a relentless campaign seeking exemplary punishment for butcher of Kashmiri Hindus – Bitta Karate' – @pradip103 speaks about #HangBittaKarate campaign on @pradip103's show @JMukadma on INDIA NEWS. @IndiaNews_itv pic.twitter.com/VMo9IUTmLm
— Jan Ki Baat (@jankibaat1) March 28, 2022
प्रदीप भंडारी के साथ The Kashmir Files फिल्म की पूरी टीम जनता का मुकदमा में जुड़ी
‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री सहित फिल्म की पूरी कास्ट अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती ,पल्लवी जोशी, भाषा सुंबली और दर्शन कुमार प्रदीप भंडारी के साथ जुड़े और कहां कि कश्मीरी हिंदुओं को न्याय मिलना चाहिए। उन्होंने प्रदीप भंडारी को इस मुहिम की शुरुआत करने के लिए धन्यवाद भी किया।
प्रदीप भंडारी के साथ फिल्म के अभिनेता अनुपम खेर जुड़े
अनुपम खेर ने प्रदीप भंडारी के साथ बातचीत में कहा कि इस फिल्म के माध्यम से जो दर्द दुनिया से सालों तक छुपा कर और दबा कर रखा था वह दुनिया तक पहुंचाना है और यह सभी भारतीयों का कर्तव्य है. क्योंकि हमने अन्याय किया है उन कश्मीरियों के साथ. जो लोग फिल्म देख कर आ रहे हैं वह इस बात से बिल्कुल अनजान थे कि हमारे देश में यह सब हो रहा था. हम लोग उनके जख्मों को भर तो नहीं सकते पर उन्हें इस बात की खुशी दे सकते हैं कि उनके दुख दर्द में पूरे भारतवासी उनके साथ हैं।
'The biggest achievement of this film is that it has conveyed the pain of Kashmiri Pandits.' – Actor Anupam Kher talks about #TheKashmirFiles on Pradeep Bhandari's campaign to hang #BittaKarate Mukadma on India News.@AnupamPKher@pradip103 @JMukadma @IndiaNews_itv pic.twitter.com/9SralmbT9e
— Jan Ki Baat (@jankibaat1) March 15, 2022
अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने कहा चमत्कार हो गया ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने देशवासियों के दिल को छू लिया
प्रदीप भंडारी के शो जनता का मुकदमा में बातचीत के दौरान अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने कहा फिल्म देखने के बाद विवेक रंजन अग्निहोत्री ने मुझसे पूछा “दादा पिक्चर कैसी लगी” तो मैंने कहा दो रिएक्शन है या तो बहुत बड़ा हंगामा होगा या लोग फिल्म को रिजेक्ट कर देंगे. लेकिन एक चमत्कार हो गया जिसने करोड़ों लोगों के दिल को छुआ।
'Chamatkar ho gaya. #TheKashmirFiles ne desh wasio ke Dil ko choo liya' – 3 time national award winner & #TheKashmirFiles Actor Mithun Chakraborty speaks exclusively to Pradeep Bhandari on JANTA KA MUKADMA on INDIA NEWS pic.twitter.com/5l1LLhLkOI
— Jan Ki Baat (@jankibaat1) March 17, 2022
शो के दौरान अभिनेता दर्शन कुमार और भाषा सुंबली भावुक हुए
प्रदीप भंडारी के शो जनता का मुकदमा में ग्लोबल कश्मीर डायस्पोरा के अंतर्राष्ट्रीय समन्वयक उत्पल कौल फिल्म के अभिनेता दर्शन कुमार से कहते हैं कि हमारे यहां अब एक बेटा बन चुका है और वह है कृष्ण पंडित और पूरी कम्युनिटी के आप बेटे हो और वो यह कहते हुए भावुक हो जाते हैं. जिस पर फिल्म के अभिनेता दर्शन कुमार उनका धन्यवाद करते हैं।
Actors @DarshanKumaar and @bhashasumbli burst into tears as Kashmiri Hindus thank them wholeheartedly on @pradip103's show @JMukadma on @IndiaNews_itv.
Utpal Kaul, International Coordinator of Global Kashmir Diaspora gets emotional while speaking to them.#TheKashmiriFiles pic.twitter.com/MisMTK1RCt
— Jan Ki Baat (@jankibaat1) March 17, 2022
आतंकवाद पीड़ित विवेक रैना ने कहा आतंकवादी बिट्टा कराटे और यासीन मलिक को फांसी दी जानी चाहिए
जनता का मुकदमा में प्रदीप भंडारी से बातचीत के दौरान आतंकवाद पीड़ित विवेक रैना ने कहा जितने भी अपराधी जिन्होंने सीधे-साधे लोगों को मार दिया उन्हें फांसी होनी चाहिए. बिट्टा कराटे और यासीन मलिक को जरूर फांसी मिलनी चाहिए क्योंकि किसी भी सामान्य इंसान को मारना अपराध है।
'Terrorists Bitta Karate and Yasin Malik should be hanged' – @VikasInExile, tells @pradip103 ahead of tomorrow's court hearing on Bitta Karate case on JANTA KA MUKADMA on INDIA NEWS.
#HangBittaKarate #TheKashmirFiles@IndiaNews_itv @JMukadma pic.twitter.com/IveESORTJu— Jan Ki Baat (@jankibaat1) March 29, 2022