यस बैंक के सह संस्थापक राणा कपूर ने प्रवर्तन निदेशालय को दिए गए बयान में गांधी परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। राणा कपूर ने ईडी को बताया है कि प्रियंका गांधी से एमएफ हुसैन की एक पेंटिंग खरीदने के लिए उन पर कांग्रेस के नेताओं द्वारा दबाव डाला गया और उन्हें दो करोड़ रुपए चुकाने के लिए कहा गया। राणा कपूर ने यह भी कहा कि ऐसा करने पर उन्हें पद्मभूषण से सम्मानित करने के लिए भी कहा गया था।
राणा कपूर ने ईडी को दिए बयान में कहा कि उस वक्त के पेट्रोलियम मंत्री मुरली देवड़ा ने उनसे कहा था कि वह प्रियंका गांधी से एमएफ हुसैन की पेंटिंग खरीदे और उन्हें दो करोड़ रुपए दे। ऐसा करने से उन्हें पद्म विभूषण अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो गांधी परिवार से उनके रिश्ते नहीं बन पाएंगे और उन्हें पद्म भूषण अवार्ड भी नहीं दिया जाएग।
Yes Bank ex-chairman Rana Kapoor's statement included in ED chargesheet against him states that he was forced by Murli Deora to purchase an MF Husain painting from Priyanka Gandhi Vadra for Rs 2cr. Rana's statement also states he was told that this will help him get Padma Bhushan
— ANI (@ANI) April 24, 2022
राणा कपूर ने अपने बयान में यह भी कहा कि मुरली देवड़ा के पुत्र मिलिंद देवड़ा ने उनसे बताया था कि उन्होंने जो दो करोड़ रुपए दिए थे उसे सोनिया गांधी के इलाज (न्यू यॉर्क में) के खर्च में लगाया गया। राणा कपूर ने बताया कि उन्होंने 2 करोड़ रुपए चेक के माध्यम से दिए थे।
राणा कपूर ने ईडी को दिए गए बयान में अहमद पटेल का भी नाम लिया है। उन्होंने कहा कि अहमद पटेल ने उनसे बाद में कहा था कि उन्होंने दो करोड़ रुपए देकर गांधी परिवार के लिए अच्छा काम किया है और उन्हें पद्म भूषण अवार्ड दिया जाएगा, लेकिन उनसे वादा नहीं निभाया गया। कपूर ने बताया कि वह इस डील के लिए तैयार नहीं थे लेकिन उन पर दबाव बनाया गया और यह forced डील थी।