हिमानी जोशी, जन की बात
राजस्थान के जोधपुर में ईद से पहले दो गुटों में झड़प की खबर सामने आई है. आधी रात को हुई इस घटना में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस की भारी तैनाती से स्थिति पर काबू पाया गया. हालांकि मंगलवार सुबह ईद की नमाज के बाद शहर में तनाव उस समय फिर से बढ़ गया जब कुछ लोगों ने जालोरी गेट इलाके के पास पथराव किया. इस दौरान पुलिस और निजी वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए. आइए जानते हैं कैसे शुरू हुआ पूरा मामला.
जोधपुर में हिंसा क्यों भड़की?
दरअसल, सोमवार को स्वतंत्रता सेनानी बालमुकुंद बिस्सा की मूर्ति पर इस्लामिक झंडा फहराने की बात को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद शुरू हुआ क्योंकि एक समुदाय के लोगों ने आरोप लगाया है कि परशुराम जयंती से पहले उन्होंने वहां भगवा झंडा लगाया था जो दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा निकाल दिया गया. इस दौरान ईद की नमाज की तैयारी को लेकर समुदाय विशेष के लोगों ने पूरे इलाके में चौराहों पर लाउडस्पीकर लगाए और झंडा फहरा दिया. इसके बाद जमा हुई भीड़ ने लाउडस्पीकर हटा दिए, बाद में समुदाय विशेष के लोगों ने एक समुदाय के लोगों पर हमला कर दिया और जमकर मारपीट की जिसमें कई लोगों के घायल होने की खबर है.
नीचे दी गई वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे कुछ लोग मूर्ति पर इस्लामिक झंडा लगा रहे हैं.
ईद से पहले जोधपुर के जालोरी गेट पर हिंसक झड़पें, दो समुदायों के बीच तनाव, पुलिस पर पथराव के बाद लाठीचार्ज फिर छोड़े आंसू गैस के गोले, चौराहे पर झंडे व लाउडस्पीकर लगाने को लेकर हुआ विवाद।@ashokgehlot51 @CP_Jodhpur @gssjodhpur @DrSatishPoonia @lkantbhardwaj @8PMnoCM pic.twitter.com/nK8r3ZEmXt
— Dr. Ashok Sharma (@ashok_aajtak) May 2, 2022
ईद की सुबह फिर किया हंगामा
रात को मामला शांत करने के बाद यहां शांति और अमन की उम्मीद की जा रही थी ,लेकिन ऐसा हो नहीं सका और जालोर इलाके में हिंसा फिर भड़क उठी। बताया जा रहा है कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने एक बार फिर हिंदुओं के द्वारा लगाए गए झंडे को हटाने की कोशिश की जिसके बाद सुबह का यह हंगामा शुरू हुआ।
पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़
जोधपुर में सुबह फिर से पथराव होने की खबर सामने आई है, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया. दरअसल, उपद्रवियों ने एटीएम में तोड़फोड़ की है. कई दुकानों में लूटपाट की गई। वहीं 15 से 20 गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए। पुलिस पर भी अटैक किया गया, जिसमें पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। सुबह में बवाल के बाद पुलिस (Rajasthan Police) ने हालात संभाला, तुरंत ही लाठीचार्ज करके उपद्रवियों को खदेड़ा। यही नहीं स्थिति कंट्रोल में करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए. इस बीच जयपुर से एडीजी क्राइम सहित आलाधिकारी जोधपुर रवाना हो गए हैं.
इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई
घटना के बाद अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए पूरे इलाके में मोबाइल इंटरनेट की सेवाएं बंद कर दी गई हैं और संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल तैनात की गई. संभागीय आयुक्त हिमांशु गुप्ता ने अपने आदेश में कहा है कि कानून व्यवस्था को देखते हुए जिले और शहर में 3 मई को रात 1 बजे से इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है.
Rajasthan | In order to maintain law and order in Jodhpur, internet services has been temporarily suspended in the city. pic.twitter.com/lnv0KXM4fl
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) May 3, 2022
सीएम गहलोत ने की शांति बनाए रखने की अपील
राजस्थान के जोधपुर में सोमवार दो समुदाय के लोगों के बीच अटक के का तनाव पैदा होने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. मुख्यमंत्री गहलोत ने मंगलवार की सुबह ट्वीट किया और लिखा, ‘जोधपुर के जालोरी गेट के निकट दो गुटों में झड़प से तनाव पैदा होना दुर्भाग्यपूर्ण है. प्रशासन को हर कीमत पर शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं.’
जालौरी गेट, जोधपुर पर दो गुटों में झड़प से तनाव पैदा होना दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रशासन को हर कीमत पर शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 3, 2022
इसके अलावा सीएम ने इस हालात को देखते हुए डीजीपी और अन्य अधिकारियों के साथ एक हाई-लेवर मीटिंग बुलाई है. इस बैठक में राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर अहम फैसले लिए जा सकते हैं. सीएम ने अपने जन्मदिन से जुड़े सभी कार्यक्रमों को भी रद्द कर दिया है.