करीब 2 साल पहले दिल्ली में नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन से देशभर में सुर्खियों में आने वाला शाहीन बाग फिर हंगामे के दौर में है. वजह है MCD का बुलडोजर… आपको बता दें कि दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ आज से बुलडोजर एक्शन होने वाला था. जैसे ही MCD का बुलडोजर शाहीन बाग पहुंचा, वहां हंगामा शुरू हो गया.
Delhi Police will be providing force to remove the MCD encroachment in the Shaheen Bagh area today pic.twitter.com/iGiVvQiBCh
— ANI (@ANI) May 9, 2022
बुलडोजर के सामने बैठे लोग
जानकारी के मुताबिक, शाहीन बाग इलाके में लोगों ने MCD की कार्रवाई का विरोध किया और बुलडोजर के आगे बैठ गए. कुछ महिलाएं बुलडोजर के ऊपर चढ़ गई. वहीं, कुछ जगहों पर लोग सड़क पर ही धरने में बैठ गए. लोगों ने एमसीडी के खिलाफ नारेबाजी की और जमकर हंगामा काटा. कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया. लोगों के विरोध की वजह से एमसीडी का बुलडोजर करीब 12:30 बजे शाहीन बाग से वापस लौट गया. फिलहाल अतिक्रमण हटाने की प्रतिक्रिया रोक दी गई है.
Delhi | Locals sit on roads and stop bulldozers that have been brought for the anti-encroachment drive in the Shaheen Bagh area. pic.twitter.com/EQJOWBzAxS
— ANI (@ANI) May 9, 2022
अतिक्रमण हटाने का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा
सुप्रीम कोर्ट दक्षिण दिल्ली के शाहीन बाग में एमसीडी की बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की याचिका पर आज दोपहर 2:00 बजे सुनवाई करेगा. जानकारी के मुताबिक, शाहीन बाग से बुलडोजर वापस चला गया है. वहां उसने कोई कार्रवाई नहीं की. MCD ने सिर्फ एक बिल्डिंग के आगे खड़ी लोहे की रॉड को हटवाया. ये रॉड रेनोवेशन के काम के लिए लगाई गई थी.
पुलिस बल के CRPF के 100 जवान मौजूद
शाहीन बाग की ताजा स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बल वहां तैनात किया गया था. शाहीन बाग में सीआरपीएफ की एक अतिरिक्त कंपनी दिल्ली पुलिस के साथ लॉ एंड ऑर्डर के लिए लगाई गई है. इसमें करीब 100 जवान सीआरपीएफ के शामिल है.