Voice Of The People

#8YearsOfSushasan प्रत्येक भारतीय की परवाह करती है हमारी सरकार: पीएम मोदी

मोदी सरकार के 8 साल के कार्यकाल पूरा होने पर आज प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर अपनी सरकार के 8 सालों के कुछ प्रमुख कार्यों को बताते हुए एक के बाद एक 4 Tweets किए हैं, जिसमें उन्होंने सरकार के कुछ सबसे प्रमुख और बड़े कार्यों और सफलताओं का जिक्र किया है।

पीएम मोदी ने #8YearsOfSushasan हैस्टैग के साथ 4 ट्वीट्स की एक सीरीज पोस्ट की है जिसमे उन्होंने अपनी सरकार के 8 सालों के कार्यों का जिक्र किया है, उन्होंने अपनी वेबसाइट के कुछ आर्टिकल साझा करते हुए आत्मनिर्भर भारत से लेकर सबका साथ सबका विकास तक के अपने मॉडल की रिपोर्ट जनता के सामने रखी है।

पहले ट्वीट में मोदी ने ‘आत्मनिर्भर भारत’ के बारे में बताते हुए एक आर्टिकल का लिंक शेयर किया है। ट्वीट में मोदी ने लिखा है…

‘130 करोड़ भारतीयों ने फैसला किया है कि वे भारत को आत्मानिर्भर बनाएंगे। आत्मनिर्भरता के लिए हमारा जोर वैश्विक समृद्धि में योगदान करने की दृष्टि से प्रेरित है। #8YearsOfSushasan’

इसके बाद लगातार दूसरे ट्वीट में मोदी ने एक आर्टिकल शेयर करते हुए लिखा है…

‘हमारी सरकार एक ऐसी सरकार है जो प्रत्येक भारतीय की परवाह करती है। हम जन-केंद्रित और मानवीय दृष्टिकोण से प्रेरित हैं। #8YearsOfSushasan’

तीसरे ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी रक्षा संबधी सरकार के निर्णयों और कार्यों के बारे में जिक्र करते नमो एप के एक आर्टिकल को साझा करते हुए लिखा है..

अंत में चौथा ट्वीट उन्होंने ‘सबका साथ सबका विकास’ के बारे में प्रकाश डालते My Gov के एक ट्वीट को रीट्वीट किया है और लिखा है…

‘नमो ऐप के इस लेख में रक्षा क्षेत्र में सुधारों की एक श्रृंखला पर प्रकाश डाला गया है जिसमें स्वदेशीकरण पर ध्यान केंद्रित करना, रक्षा गलियारे बनाना, रक्षा निर्यात को बढ़ावा देना और बहुत कुछ शामिल है।’: पीएम मोदी

आपको बता दें कि इस वर्ष मोदी सरकार के सफलतापूर्वक 8 साल पूर्ण हो चुके हैं और इस पूरे हफ्ते प्रधानमंत्री मोदी अपने इन साथ सालों की उपलब्धियों को जनता के सामने रखते हुए नजर आ रहे हैं, अभी कल ही 3 जून को वो लखनऊ में थे जहां पर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ अपनी सरकार के 8 सालों के काम काज की समीक्षा की, साथ ही कल ही शाम को देश के राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद के साथ कानपुर देहात के भ्रमण पर भी थे।

पिछले 8 सालों में रक्षा विभाग से लेकर आत्मनिर्भर भारत और सबका साथ सबका विकास जैसे प्लान पर सफलतापूर्वक काम करने वाली मोदी सरकार अब अपने कामों को जनता तक पहुंचाने का भरसक प्रयास कर रही हैं, जिसमे खुद प्रधानमंत्री मोदी मुख्य रूप से अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।

SHARE

Must Read

Latest