Voice Of The People

नूपुर शर्मा के खिलाफ दिल्ली के जंतर- मंतर में AIMIM का प्रदर्शन, दिल्ली पुलिस ने कार्यकर्ता को लिया हिरासत में

पैंगबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी को लेकर बीजेपी की पूर्व नेता नूपुर शर्मा और दिल्ली इकाई के मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल के खिलाफ दिल्ली के संसद मार्ग थाने के बाहर
विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान जमकर हंगामा हुआ और पुलिस ने 20-25 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है.

यह विरोध उन्होंने जंतर-मंतर के पास किया और इस दौरान उनमें से कुछ कार्यकर्ता पुलिस कर्मचारियों से जा भिड़. परिस्थिति पर काबू करने के लिए पुलिस को उन्हें हिरासत में लेना पड़ा. दरअसल, AIMIM कार्यकर्ताओं की ओर से यह प्रदर्शन तब किया गया, जब गुरुवार दोपहर खबर आई कि ओवैसी के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है.

कुल 11 लोगों के खिलाफ दर्ज हुई है प्राथमिकी

बता दें कि, असदुद्दीन ओवैसी और यति नरसिंहानंद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के बाद अब कुल 11 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। जिनमें नूपुर शर्मा, नवीन जिंदल, अनिल कुमार मीणा, पूजा शकुन, मौलाना मुफ्ती नदीम, गुलजार अंसारी, अब्दुर रहमान, सबा नकवी और शादाब चौहान का नाम शामिल है.

 

SHARE

Must Read

Latest